hiwiki:सदस्यनाम नीति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:ombox साँचा:nutshell जब आप खाता बनाते है तो कोई सदस्यनाम चुनते है। उस खाते का उपयोग करके किए गए सभी योगदान चुने हुए सदस्यनाम के साथ जोड़ दिये जाते है (किसी खाते में लॉगिग इन नहीं करके किये गये योगदान इंटरनेट प्रोटोकॉल पते के साथ दिखते हैं)। अपने सदस्य नाम को बदलना भी संभव है जिससे आपके पुराने योगदान भी नए सदस्यनाम के साथ दिखने लगेंगे। यह नीति बतलाती है कि किस प्रकार के सदस्यनाम हिन्दी विकिपीडिया पर स्वीकार्य नहीं हैं।

अनुचित सदस्यनाम

विघटनकारी या आपत्तिजनक सदस्यनाम

प्रचारात्मक सदस्यनाम

  • सदस्य नाम जो कि स्पष्ट रूप से किसी कंपनी, समूह, संगठन, संस्था या उत्पाद के नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • ईमेल पते और यूआरएल (जैसे कि "Raja@example.com" और "Example.com" के रूप में) जो कि किसी व्यावसायिक वेब पेज का प्रचार करते हैं

भ्रामक सदस्यनाम

निम्न प्रकार के सदस्यनाम की अनुमति नहीं है क्योंकि वे इस तरह से भ्रामक हो सकते हैं कि इस परियोजना में बाधा उत्पन्न हो:

  • सदस्यनाम जो अन्य लोगों का प्रतिरूपण करते हैं (कोई और होकर कुछ और होने का नाटक करना), जैसे असली नाम और समान सदस्य नाम।
  • सदस्यनाम जो इस धारणा को जन्म देते हैं कि किसी खाते के पास कोई अधिकार है जो असल में उसके पास नहीं है ("प्रशासक", "स्टूअर्ड", "प्रबंधक", "चेकयूज़र", "ओवरसाइट", "सिसोप" या "मॉडरेटर" जैसे शब्दों से युक्त)।।
  • सदस्यनाम जिन्हें आसानी से गलत समझा जा सकता है कि वो "बॉट" का उल्लेख कर रहे हैं।
  • "विकिपीडिया", "विकीमीडिया", WMF जैसे वाक्यांशों सहित सदस्यनाम यदि वे गलत धारणा देते हैं कि खाता आधिकारिक रूप से विकिमीडिया फाउंडेशन या उसके किसी एक परियोजना से संबद्ध हो सकता है।
  • सदस्यनाम जो आईपी पते के समान हैं।

अनुचित सदस्यनाम समस्या का निस्तारण

ऐसे सदस्यनाम जो निर्विवाद रूप से इस नीति का उल्लंघन नहीं हैं किन्तु इसका उल्लंघन प्रतीत होते हों, या ऐसी संभावना है कि सदस्य ने गलती से ऐसा नाम चुन लिया है; तो सर्वप्रथम सदस्य से वार्ता करें और इस नीति की तथा सदस्यनाम परिवर्तन की प्रक्रिया की जानकारी दें। यदि इससे समस्या का समाधान नहीं होता तब प्रबंधक सूचनापट पर ऐसे खाते की सूचना लिखें।

इतर दशा में, यदि सदस्यनाम, नीति का साफ़ उल्लंघन करता है, प्रबंधक उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए अपने विवेकानुसार सदस्य से सदस्य नाम परिवर्तन हेतु अनुरोध कर सकते हैं, सदस्य को चेतावनी दे सकते हैं, अथवा बिना चेतावनी के खाते को अवरोधित कर सकते हैं। अन्य सदस्य विकिपीडिया:प्रबन्धक सूचनापट‎ पर ऐसे उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।