hiwiki:प्रबन्धक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:विकिपीडिया:प्रबंधक नियम व दायित्व

प्रबन्धक सूची

प्रबंधकों की सूची के लिये विशेष:ListUsers/sysop देखें। प्रबन्धक के पद के लिये प्रार्थी अपनी विनती यहाँ संलग्न करें। प्रबन्धकों के नियम एवं दायित्वों हेतु विकिपीडिया:प्रबंधक नियम व दायित्व देखें। प्रबंधकों के अधिकार देखने हेतु विशेष:ListGroupRights देखें।

सक्रिय प्रबन्धक सूची

यह सूची हिन्दी विकि पर हाल ही के दिनों में सक्रिय रहने वाले प्रबन्धकों की सूची है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिये सदस्य इनसे सम्पर्क कर सकते है। कोई भी प्रबन्धक जब भी सक्रिय हो तो इस सूची में अपना नाम जोड़ दे। यह सूची सदस्यों की समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाने के लिये बनायी गयी है। कृपया इसे अन्यथा न ले

भूतपूर्व प्रबन्धक

इस सूची में हिन्दी विकिपीडीया के पूर्व प्रबन्धकों को रखा गया है - साँचा:div col

इनमें से अधिकतर सदस्यों को सदस्य अधिकार हेतु नीतियों के अनुसार लम्बी निशक्रियता के कारण प्रबन्धन अधिकार से मुक्त कर दिया गया, हिन्दी विकि इन प्रबन्धकों के सहयोग एवं योगदान के लिये इनका आभारी है। पुन: सक्रिय होने पर यह सदस्य सदस्य अधिकार हेतु नीतियों के अनुसार फिर से यह अधिकार प्राप्त कर सकते है।

निलम्बित प्रबंधक

इस सूची में हिन्दी विकि के उन प्रबंधकों को रखा गया है जिन्होनें अपने प्रबंधकिय अधिकारों को दुरुपयोग किया जिसके परिणाम स्वरुप उन्हे इनके प्रबंधकिय अधिकारों से निलम्बित कर दिया गया-

  • rajeevmass
    • कारण-एक से अधिक खाते खोलकर कई सदस्यों को परेशान करना, चेक युजर एवं ड्क टेस्ट ने यह सिद्ध किया कि इन्होनें logic नाम का दूसरा खाता बनाया और जिससे इन्होनें कई सदस्यों को परेशान करना शुरु किया, जिसके चलते इन्हे निर्धारित विकिनीतियों के अनुसार प्रबंधक पद से हटा दिया गया।

सम्बद्ध विषय