2016 मैनहैटन विस्फोट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
2016 मैनहैटन विस्फोट
2016 मैनहैटन विस्फोट is located in निचला मानहट्टन
2016 मैनहैटन विस्फोट
2016 मैनहैटन विस्फोट (निचला मानहट्टन)
स्थान मैनहैटन, न्यू यॉर्क
निर्देशांक साँचा:coord
तिथि साँचा:start date
शाम 8:31 (यूटीसी-04:00)
मृत्यु 0
घायल 29+
हमलावर अज्ञात

2016 मैनहैटन विस्फोट 17 सितम्बर 2016 को न्यू यॉर्क शहर के मैनहैटन में हुआ था। इसके कारण 29 लोग घायल हो गए और 24 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह बम घर में बनाया गया था। ऐसा ही एक उपकरण अधिकारियों को कुछ छोर दूर में मिला था।

सीसाइड पार्क में बमबारी

17 सितम्बर 2016 की सुबह न्यू जर्सी के ओशन काउंटी 5के दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग तीन हजार लोगों के दौड़ने की उम्मीद थी, जिसमें बहुत से लोग संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सशस्त्र बल में काम कर चुके थे। हालांकि इस रेस के शुरू करने से पहले इसके शुरुआती स्थान में एक अंजान बैग मिला था, जिसके बाद इस रेस को कुछ समय के लिए टाल दिया गया।[१][२]

सुबह के लगभग 9:30 बजे रेस के शुरू होने के बस कुछ ही समय पहले कचरे के डब्बे में रखा एक पाइप बम फट जाता है।[१][२] इसके बाद छानबीन करने पर दो और पाइप बम भी बरामद हुए जो रेस के दौरान फटने वाले थे। इन तीनों पाइप बम में से केवल एक ही बम फटा था, हालांकि उससे किसी को कोई चोट भी नहीं पहुंची थी और उसके उपरांत समय रहते अन्य सभी बम बरामद होने से यह योजना विफल रही।[३]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ