१२ मई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(12 मई से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.


<< मई >>
सो मं बु गु शु
१० ११
१२ १३ १४ १५ १६ १७ १८
१९ २० २१ २२ २३ २४ २५
२६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

12 मई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 132वॉ (लीप वर्ष में 133 वॉ) दिन है। साल में अभी और 233 दिन बाकी है।

दिवस

  • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

प्रमुख घटनाएँ

1459 - जोधपुर की स्थापना।

1666 - पुरंदर की संधि के तहत शिवाजी औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे।

1689 - इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ आग्सबर्ग बनाया।

1915 - क्रांतिकारी रास बिहारी बोस ने जापान की नौका मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा था।

2002 - मिस्र सीरिया और सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया के मामले में शांति समझौता की इच्छा जताई थी।

2007 - पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा हुई।

  • २०१०-
    • लीबिया के त्रिपोली हवाई अड्डे पर अफ्रीकिया एयरवेज के एक यात्री विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक दल के 11 और 92 यात्रियों सहित 103 लोगों की मौत हो गई।
    • बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
    • लेबनान की सैन्य अदालत के न्यायाधीश निजार खलील ने "फतह अल इस्लाम" नाम के संगठन से सीधे तौर पर ताल्लुक रखने वाले 31 लोगों को विस्फोट की साजिश रचने, आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबंध रखने सहित कई अन्य मामलों में दोषी करार देते हुए पाँच से 15 साल कैद की सजा सुनाई।
    • निठारी कांड में सात वर्षीया बच्ची आरती के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए सुरेन्द्र कोली को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए.के. सिंह ने मौत की सजा सुनाई।

जन्म

निधन

बहारी कडियाँ