२८ जून

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
<< जून >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३ १४ १५
१६ १७ १८ १९ २० २१ २२
२३ २४ २५ २६ २७ २८ २९
३०
२०२४

२८ जून ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का १७९वाँ (लीप वर्ष में १८० वाँ) दिन है। साल में अभी और १८६ दिन बाकी हैं।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1919- बर्साय की संधिप्रथम विश्वयुद्ध की औपचारिक समाप्ति।
  • 1922- आयरिश नागरिक युद्ध शुरू।
  • 2010-
    • हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर जिले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और १00 से अधिक घायल हो गए।
    • तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने 12 आतंकियों के दो समूहों ने लाहौर के गढ़ी साहू और मॉडल टाउन इलाके में स्थित अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय की दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलियों और ग्रेनेड से हमला किया जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई। इन बाद में इन आतंकवादियों को पुलिसने मार गिराया।
    • 2018 को उत्‍तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मगहर में संत कबीर दास की पांच सौवीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दो दिवसीय कबीर महोत्‍सव का शुभारंभ किया साथ ही संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखी।
जन्म - पॉल ब्रुका

निधन

बहारी कडियाँ