२०१५ बल्लभगढ़ दंगे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

२०१५ बल्लभगढ़ दंगे घटना है जब हिन्दुओं[१] की भीड़ ने अटाली गाँव, बल्लभगढ़, हरियाणा के मुसलमानों पर हमला कर दिया था।[२][३][४] हमलावरों ने ईंट, तलवार ओर पेट्रोल बम का इस्तेमाल करके मुस्लिमों के २० घर जला दिए।[१]

पृष्ठभूमि

ये घटना २५ मई २०१५ को अटाली गाँव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद में हुई। [५]। इस घटना का कारण ३० साल पुरानी मस्जिद थी। २००९ में हिन्दुओं ने मस्जिद को ग्राम पंचायत की ज़मीन पर निर्मित बताया। मुसलमानों का कहना था कि यह ज़मीनि वक्फ़ बोर्ड की है। विवाद न्यायलय में ले जाया गया, उसी दौरान मस्जिद के पड़ोस में एक मंदिर का निर्माण कर दिया गया, जिससे धार्मिक तनाव बढ़ गया।[१] मार्च २०१५ को फरीदाबाद न्यायालय ने मुस्लिमों के पक्ष ने फैसला दिया।[१] लेकिन हिन्दुओं ने अपना ऐतराज़ जारी रखा। कुछ लोग इस मस्जिद को विध्वंससाँचा:citation needed करना चाहते थे।

हिंसा की घटना

२००० उपद्रवियों की भीड़ ने मिल कर गाँव पर लाठीओं, पथरों और आग से हमला कर दिया। गाँव के मुस्लिम गाँव छोड़ कर भाग गए।[६][७]

सन्दर्भ