२००१ कनाडा मास्टर्स – युगल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

२००१ कनाडा मास्टर्स – युगल कनाडा मासटर्स शृंखला का ११२वाँ संस्करण था जो पुरूष युगल के रूप में खेला गया।  यह डब्ल्यूटीए टीयर प्रथम प्रतियोगिता का भाग तथा कनाडा  में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरुषों की टेनिस प्रतियोगिता थी।  सेबेस्तियन लारेउ और डैनियल नेस्टर  पिछली प्रतियोगिता के विजेता थे लेकिन इस बार वो अलग-अलग जोड़ी बनाकर खेले। लारेउ के साथ जस्टिन गिमेल्स्तोब और नेस्टर के साथ सन्डोन स्टोल जोड़ीदार बने। गिमेल्स्तोब और लारेउ की जोड़ी पहले ही दौर में मार्क नोल्स और ब्रायन मैकफाई से हार गई तथा नेस्टर और स्टोल की जोड़ी जैन-माइकल गैमबिल और साइमन लरोज से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हुई। जिरी नॉवाक और डेविड राइकल ने  डोनाल्ड जॉनसन और जारेड पामर से इस प्रतियोगिता का फाइनल ६–४, ३–६, ६–३ से जीता।

नामी खिलाड़ी

विजेता खिलाड़ियों को गहरे अक्षरों में लिखा गया है जबकि तीरछे अक्षरों में खिलाड़ियों के उस दौर को प्रदर्शित किया गया है जिसमें वो प्रतियोगिता से बाहर हुये।

  1. साँचा:flagicon योनास ब्योर्कमैन / साँचा:flagicon टॉड वुडब्रिज (दूसरा चरण)
  2. साँचा:flagicon डॉनाल्ड जॉनसन / साँचा:flagicon जेरिड पाल्मर (फाइनल)
  3. साँचा:flagicon डेनियल नेस्तर / साँचा:flagicon सैंडन स्टोहली (पहला चरण)
  4. साँचा:flagicon जिरी नोवाक / साँचा:flagicon डेविड रिकल (विजेता)
  5. साँचा:flagicon पेत्र पाला / साँचा:flagicon पावेल विज़नर (पहला चरण)
  6. साँचा:flagicon वेन फरेरा / साँचा:flagicon येवगेनी काफेलिकोव (पहला चरण)
  7. साँचा:flagicon महेश भूपति / साँचा:flagicon लिएंडर पेस (पहला चरण)
  8. साँचा:flagicon ऐलिस फरेरा / साँचा:flagicon रिक लीच (क्वाटर फाइनल)

खेल

फाइनल

बाहरी कड़ियाँ