१९ जनवरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
<< जनवरी >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३
१४ १५ १६ १७ १८ १९ २०
२१ २२ २३ २४ २५ २६ २७
२८ २९ ३० ३१
२०२४

19 जनवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 19वॉ दिन है। साल मे अभी और 346 दिन बाकी है (लीप वर्ष मे 347)।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1949 - क्यूबा ने इसरायल को मान्यता दी।
  • 1966 - इंदिरा गाँधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया।
  • 1975- हिमाचल प्रदेश में भूकंप
  • 1981 - ईरान ने अमेरिका के साथ एक सधइपत्र पर हस्ताक्षर किया जिसमें 52 अमेरिकियों को 14 महीनों बाद ईरान द्वारा रिहा करने पर रज़ामंदी हो गई थी।
  • 1997 - यासिर अराफ़ात, फिलीस्तीनी नेता, तीस सालों बाद हेब्रॉन गए जहाँ उन्होंने इसरायली लश्करों के पश्चिमी तट से वापसी की समाप्ति पर जश्न मनाया।
  • 2008- सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के साथ समझौता किया।
  • 2009- झारखण्ड में राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय किया। सूर्यशेखर गांगुली ने पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब जीता।
  • 2010-

नाइजीरियाई शहर जोस में दो समुदायों के बीच हिंसा में 60 लोगों की मृत्यु हो गई।

    • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने राष्ट्रपति भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण इमारतों पर आत्मघाती हमले किए। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार हमलावरों सहित नौ लोग मारे गए।
    • लातिन अमेरिकी देश चिली में पिछले दो दशकों के बाद मध्यमार्गी वामपंथी शासन का वर्चस्व समाप्त हो गया और पूर्व तानाशाह जनरल अगस्तो पिनोशेट के समर्थक दक्षिणपंथी अरबपति सेबेस्टियन पिनेरा 52% मत हासिल कर नये राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए।

लॉस एंजेलेस के बेवरली हिल्टन होटल में आयोजित हॉलिवुड के गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में निर्देशक जेम्स कैमरन की फ़िल्म अवतार ने 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा' और 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशन' के लिए पुरस्कार जीता।

    • पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया। देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।
    • अंतरिक्ष में व्यापक मौजूदगी दर्ज कराने के अपने महत्वाकांक्षी कम्पास कार्यक्रम को पूरा करने में जुटे चीन ने 35 उपग्रहों की श्रृंखला के तीसरे उपग्रह का भी सफलता के साथ प्रक्षेपण किया।

जन्म

'निधन' == निधन == भारत का वीर पुत्र, मेवाड़ के महाराणा प्रताप का निधन आज ही के दिन 19 जनवरी 1597 हुआ था

मृत्यु-19 जनवरी 1597 को भारत के वीर सपूत, महान शिरोमणि,आत्मसम्मान और अपने गौरव के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप वीर गति को प्राप्त हुए थे। १९ जनवरी को उनकी पुण्यतिथि है ऐसे सपूत को सत् सत् नमन

बाहरी कडियाँ