हुस्न परचम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
"साँचा:if empty"
गाना साँचा:main other भूमि त्रिवेदी द्वारा गाया गया
ज़ीरो के एल्बम से
भाषाहिन्दी
प्रदर्शित हुआDecember 12, 2018 (2018-12-12)
शैलीबॉलीवुड
अवधिस्क्रिप्ट त्रुटि: "hms" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
निर्मातागौरी खान

साँचा:template otherसाँचा:main other

हुस्न परचम ज़ीरो फिल्म का गाना है।[१][२][३] गाने में अपनी आवाज दी है भूमि त्रिवेदी और राजा कुमारी ने वहीं गाने के लिरिक्स लिखे हैं इरशाद कामिल ने।[४] गाने में म्यूजिक दिया है अजय-अतुल ने। कटरीना कैफ के कर्ली बाल, कातिलाना लुक और जबर्दस्त डांस परफॉर्मेंस इस गाने का हाई प्वाइंट है।[५][६][७] शाहरुख़ ख़ान ने इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए कटरीना के किरदार को खास अंदाज में पेश किया था।[८][९] इस गाने के रिहर्सल के दौरान कैटरीना घायल हो गई थीं।[१०]

बोल

हाथ में रात ये बाकी है बात नापाक वफ़ा की है संदली सी पुरवाई साथ है

ओ तू है नाकाम मोहब्बत में मैं जलूं प्यार की सिद्दत में धुंदली सी रुसवाई साथ है

काम तू आजा मेरे सोच ना यार सवेरे छोड़ दूंगी मैं घर पे करता है क्यूँ गम

हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दमा-दम-दम हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दमा-दम-दम हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दिखा दम-ख़म हुस्न परचम

Bang like a drum work my body आज रात i'm incharge So dance to my beat धिन-ताक-धिन do it slowly One night only

Cause i’m feelin' hot Tequilla no chase aa' Oh on your lips you like my tevar आज रात को लगेगा Give me the uh-huh imma call you later

हे दिल फ़ेंक इरादों में अब देर स्वादों में कभी मीठी जुबां भी खारी होती है रे तू मेरी ज़रुरत है ये मेरी मोहब्बत है जो तेरे लिए ही ज़ारी होती है रे

लूट के यार खज़ाना लौट के घर आजा ना आशिकों में हूँ आशिक को सितारा तुम

हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दमा-दम-दम हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दमा-दम-दम हुस्न परचम, हुस्न परचम लहराया यार दिखा दम-ख़म हुस्न परचम

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ