हिन्दी समर्थन युक्त मोबाइल फोनों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

मोबाइल फोन आजकल हर व्यक्ति की आवश्यकता बन चुका है। इण्टरनेट पर हिन्दी के प्रयोक्ता ऐसा फोन चाहते हैं जिससे कि वे अपने फोन पर भी हिन्दी का प्रयोग कर सकें जिसमें कि हिन्दी साइटों की सर्फिंग, ईमेल, गपशप, ब्लॉगिंग, ट्विटिंग आदि शामिल हैं। आजकल मोबाइल फोनों में हिन्दी भाषा का समर्थन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न कम्पनियाँ हिन्दी समर्थन युक्त हैण्डसैट ला रही हैं। लेकिन अक्सर इस बारे भ्रम रहता है कि फोन में हिन्दी समर्थन है कि नहीं। इस बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु यह सूची बनाई गई है।

फोन मॉडल प्रदर्शन समर्थन टंकण व्यव्स्था इण्टरफेस भाषा भौतिक हिन्दी कीपैड
नोकिया १६०० हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया २७०० क्लासिक हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया २७३० क्लासिक हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया ५१३० ऍक्सप्रॅस म्यूज़िक हाँ हाँ हाँ नहीं
नोकिया ५२३० आंशिक नहीं नहीं नहीं
नोकिया ५२३३ आंशिक नहीं नहीं नहीं
नोकिया ५३१० ऍक्सप्रॅस म्यूज़िक हाँ हाँ अनिश्चित नहीं
नोकिया ५७०० ऍक्सप्रॅस म्यूज़िक हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया ५८०० ऍक्सप्रॅस म्यूज़िक आंशिक[१] नहीं नहीं नहीं
नोकिया ६०७० हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया ६२३३ हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया ६३०३ हाँ हाँ हाँ नहीं
नोकिया ६६०० नहीं नहीं नहीं नहीं
नोकिया ७२१० सुपरनोवा हाँ हाँ हाँ हाँ
नोकिया ७२५० आइ हाँ हाँ अनिश्चित अनिश्चित
नोकिया सी ३ हाँ हाँ हाँ हाँ[२]
नोकिया सी ५ आंशिक नहीं नहीं नहीं
नोकिया ई ६३ हाँ नहीं नहीं नहीं
नोकिया ई ७१ हाँ नहीं नहीं नहीं
नोकिया ऍन ७० नहीं नहीं नहीं नहीं
नोकिया ऍन ७० म्यूज़िक ऍडीशन नहीं नहीं नहीं नहीं
नोकिया ऍन ७२ नहीं नहीं नहीं नहीं
नोकिया ऍन ७२ म्यूज़िक ऍडीशन नहीं नहीं नहीं नहीं
नोकिया ऍन ८० नहीं नहीं नहीं नहीं
स्पाइस ५४२० हाँ हाँ हाँ हाँ
इण्टैक्स इन ४४७० हाँ हाँ अनिश्चित हाँ
आइफोन आंशिक नहीं नहीं नहीं
सैमसंग कॉर्बी जीटी-बी ३२१० नहीं[३] नहीं नहीं नहीं
ऍलजी आरडी ३६० हाँ हाँ हाँ हाँ
ऍलजी जीऍस २९० हाँ हाँ (इनस्क्रिप्ट वर्चुअल कीपैड)[४] अनिश्चित नहीं
विनकॉम वाइ ४५ हाँ हाँ अनिश्चित हाँ (इनस्क्रिप्ट भौतिक कीपैड)[५][६]

आंशिक प्रदर्शन से अर्थ है कि फोन में हिन्दी दिखती तो है परन्तु सही रूप से नहीं। मात्रायें तथा संयुक्ताक्षर बिखरे हुये से दिखते हैं। इसका कारण है कि फोन में हिन्दी फॉण्ट तो होता है परन्तु फोन का कॉम्पलैक्स स्क्रिप्ट लेआउट इंजन हिन्दी का समर्थन नहीं करता अर्थात देवनागरी को सही तरीके से रॅण्डर नहीं करता। ऐसे फोनो में कुछ सॉफ्टवेयरों में हिन्दी सही रूप से दिख सकती है जो कि फोन की बजाय अपना हिन्दी फॉण्ट इंजन प्रयोग करते हों।

नोट

सन्दर्भ

साँचा:reflist

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. मोबाइल पर हिंदी संदेश कैसे पढ़ें
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।