हिन्दी की सौ श्रेष्ठ पुस्तकें

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

चित्र:|350px|हिन्दी की सौ श्रेष्ठ पुस्तकें जयप्रकाश भारती की रचना है। इसमें सौ श्रेष्ठ हिन्दी पुस्तकों का प्रत्येक के लिये तीन-चार पृष्ठों में सकारात्मक परिचय दिया गया है। किताब में विवेचित अधिकतर पुस्तकें पुरस्कृत हैं और अपने विषय और प्रस्तुति में अनूठी हैं। इसमें स्वाधीनता से पहले की चौबीस और बाद की चौहत्तर पुस्तकों की चर्चा है। इस पुस्तक में हिन्दी के बाइस काव्यों और पच्चीस उपन्यासों पर चर्चा है। पुस्तक में रचनाओं का परिचय देते हुए लेखक की शब्द-संपदा, शैली और भाषा प्रवाह की झलक के लिए जहां-तहां उनकी कुछ पंक्तियां उद्धृत की हैं। हर पुस्तक का प्रथम प्रकाशन-वर्ष भी दिया है और पुस्तक को प्राप्त प्रमुख पुरस्कार-सम्मान का उल्लेख भी है। कृति-विशेष का परिचय देने के बाद लेखक की कुछ अन्य पुस्तकों का उल्लेख भी अंत में किया गया है।[१]

परिचय

यह पुस्तक बताती है कि केवल कविता, कहानी, उपन्यास और नाटक से ही साहित्य नहीं बनता। उसमें विज्ञान, दर्शन, संस्मरण, आत्मकथा, जीवनी, प्रौद्योगिकी, इतिहास तथा अन्य विषयों पर हिन्दी में पुस्तकों का समृद्ध भंडार उपलब्ध है। पुस्तकों के विषय तथा उनके लेखक सहित तथा पुस्तकों की सूची नीचे दी गयी है-

चित्र:Https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Dinkar book.jpg
संस्कृति के चार अध्याय
हरिवंशराय बच्चन -- ‘दशद्वार से सोपान तक’ (चार खंड)
वासुदेवशरण अग्रवाल -- ‘पाणिनीकालीन भारतवर्ष’
रामविलास शर्मा -- ‘प्राचीन भाषा परिवार और हिंदी’
धर्मवीर भारती -- अंधा युग
मोहन राकेश -- आषाढ़ का एक दिन
राजेन्द्र यादव -- ‘यहां तक’(दो भाग)

इस पुस्तक में विवेचित करीब आधी किताबें प्रचलित विधाओं से अलग हैं और हिन्दी में लेखन की व्यापक परिधि को दर्शाती हैं। ऐसी कुछ पुस्तके हैं-

  • रामकथा : उत्पत्ति और विकास’,
  • ‘आज भी खरे हैं तालाब’,
  • ‘मन के रोग’,
  • ‘संसार के महान गणितज्ञ’,
  • ‘संसार के अनोखे पुल’,
  • ‘शिकार’, सागर विज्ञान’,
  • ‘भारतीय पक्षी’,
  • ‘धर्म और साम्प्रदायिकता’,
  • ‘ऐतिहासिक स्थानावली’,
  • ‘अच्छी हिन्दी’
  • कामताप्रसाद गुरु की ‘हिन्दी व्याकरण’(1920 ई., 590 पृष्ठ)
  • फादर कामिल बुल्के की आठ सौ पृष्ठ का ग्रन्थ ‘रामकथा : उत्पत्ति और विकास’
  • उपन्यास -- ‘परीक्षा गुरु’
गोदान’,
‘आपका बंटी’
‘इदन्नमम’
‘त्यागपत्र’
मैला आंचल’
‘कुरु-कुरु स्वाहा’

सन्दर्भ

2. भारत की कुछ विख्यात हिंदी उपन्यास