हलीमा याकूब

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
माननीया
हलीमा याकूब
Halimah Yacob APEC Women and the Economy Forum 2012.jpg
अपेक महिलाओं और अर्थव्यवस्था फोरम-2012 में हलीमा याकूब।

सिंगापुर की संसद की नौवीं अध्यक्ष
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
14 जनवरी 2013
राष्ट्रपति टोनी टैन केंग यम
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग
सहायक चार्ल्स चोंग
सिह कियान पेंग
पूर्वा धिकारी माइकल पाल्मर

राज्य मंत्री, सामुदायिक विकास, युवा और खेल मंत्रालय
पद बहाल
21 मई 2011 – 13 जनवरी 2013
पूर्वा धिकारी यू-फू यी शून

जुरोंग समूह का प्रतिनिधित्व निर्वाचन क्षेत्र से
सिंगापुर सांसद
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
3 नवंबर 2001

जन्म साँचा:br separated entries
राष्ट्रीयता सिंगापूरियन
राजनीतिक दल पीपुल्स एक्शन पार्टी
शैक्षिक सम्बद्धता नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
धर्म इस्लाम
साँचा:center

हलीमा बिंते याकूब (जन्म: 23 अगस्त 1954) सिंगापुर की एक मलय राजनीतिज्ञ और सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी की भारतीय मूल की सदस्या है। उन्हें 14 जनवरी 2013 को सिंगापुर की संसद का अध्यक्ष चुना गया। सिंगापुर के गणतांत्रिक इतिहास में वह यह पद संभालने वाली वे प्रथम महिला हैं। हलीमा ने माइकल पाल्मर का स्थान लिया जिन्होने विवाहेत्तर सम्बन्धों के कारण 12 दिसंबर 2012 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।[१] इससे पूर्व वे सामुदायिक विकास, युवा और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुकी हैं। वे 2001 के बाद से लगातार सिंगापुर के जुरोंग समूह के प्रतिनिधित्व निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।[२]

शिक्षा

हलीमा ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से 1978 में एल॰ एल॰ बी॰ करने से पूर्व "सिंगापुर चाइनीज गर्ल्स स्कूल" तथा "तेंजोंग काइटोंग गर्ल्स स्कूल" में पढ़ाई की। 1981 में वे सिंगापुर बार में शामिल हुई। 2001 में, वे सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एल॰एल॰एम॰ की डिग्री ली।[३]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ