ग्रीनहाउस गैस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(हरितगृह गैस से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
वैश्विक एन्थ्रोपोजेनिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन आठ विभिन्न क्षेत्रों से, वर्ष २००० में

ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं।[१][२] इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रस आक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, वाष्प, ओजोन आदि करती हैं।[२] कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन पिछले १०-१५ सालों में ४० गुणा बढ़ गया है। दूसरे शब्दों में औद्यौगिकीकरण के बाद से इसमें १०० गुणा की बढ़ोत्तरी हुई है। इन गैसों का उत्सर्जन आम प्रयोग के उपकरणों वातानुकूलक, फ्रिज, कंप्यूटर, स्कूटर, कार आदि से होता है। कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन का सबसे बड़ा स्रोत पेट्रोलियम ईंधन और परंपरागत चूल्हे हैं।[१][२]

पशुपालन से मीथेन का उत्सर्जन होता है। कोयला बिजली घर भी ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के प्रमुख स्रोत हैं। हालाँकि क्लोरोफ्लोरो का प्रयोग भारत में बंद हो चुका है, लेकिन इसके स्थान पर प्रयोग हो रही गैस हाइड्रो क्लोरो-फ्लोरो कार्बन सबसे हानिकारक ग्रीन हाउस गैस है जो कार्बन डाई आक्साइड की तुलना में एक हजार गुना ज्यादा हानिकारक है।

रेडियेटिव फोर्सिंग के संदर्भ में
गैस वर्तमान (१९९८) आयतन अनुसार मात्रा उद्योग-पूर्व बढ़ोत्तरी (१७५०) प्रतिशत बढ़ोत्तरी रेडियेटिव फोर्सिंग (वाट/मीटर²)
कार्बन डाईऑक्साइड
365 पीपीएम {३८३ पीपीएम (२००७.०१)}
८७ पीपीएम {१०५ पीपीएम (२००७.०१)}
३१% {३७.७७%(२००७.०१)}
१.४६ {~१.५३२ (२००७.०१)}
मीथेन
१,७४५ पीपीबी
१,०४५ पीपीबी
१५०%
०.४८
नाईट्रस ऑक्साइड
३१४ पीपीबी
४४ पीपीबी
१६%
०.१५
आधुनिक वैश्विक एन्थ्रोपोजेनिक कार्बन उत्सर्जन
रेडियेटिव फोर्सिंग एवं ओजोन निःशेषण के संदर्भ में; इन सभी का कोई प्राकृतिक स्रोत नहीं है, अतः शून्य अर्थात उद्योग-पूर्व
गैस वर्तमान (१९९८)
आयतन अनुसार मात्रा
रेडियेटिव फोर्सिंग
(W/m²)
सीएफ़सी-११
२६८ पीपीटी
०.०७
सीएफ़सी-१२
५३३ पीपीटी
०.१७
सीएफ़सी-११३
८४ पीपीटी
०.०३
कार्बन टेट्रा क्लोराइड
१०२ पीपीटी
०.०१
एचसीएफसी-२२
६९ पीपीटी
०.०३

कार्बन डाई आक्साइड गैस तापमान बढ़ाती है।[३] उदाहरण के लिए वीनस यानी शुक्र ग्रह पर ९७.५ प्रतिशत कार्बन डाई आक्साइड है जिस कारण उसकी सतह का तापमान ४६७ डिग्री सेल्सियस है। ऐसे में पृथ्वीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि धरती पर उत्सर्जित होने वाली ४० प्रतिशत कार्बन डाई आक्साइड को पेड़-पौधे सोख लेते हैं और बदले में ऑक्सीजन उत्सर्जन करते हैं। वातावरण में ग्रीन हाऊस गैसें ऊष्म अधोरक्त (थर्मल इंफ्रारेड रेंज) के विकिरण का अवशोषण और उत्सजर्न करती है। सौर मंडल में शुक्र, मंगल और टाइटन में ऐसी गैसें पाई जाती हैं जिसकी वजह से ग्रीन हाऊस प्रभाव होता है।[२][४]

विश्व बैंक ने १५ सितंबर, २००९ को वर्ष २०१० विश्व विकास रिपोर्ट विकास व जलवायु बदलाव जारी की एक रिपोर्ट में विकसित देशों को ग्रीस हाउस गैस का उत्सर्जन घटाने और विकासशील देशों को संबंधित धनराशि व तकनीकी सहायता प्रदान करने को कहा है। जलवायु परिवर्तन के पूरे समाधान के लिए भावी कई दशकों में विश्व ऊर्जा ढाँचे में बदलाव लाना पड़ेगा। रिपोर्ट में चेतावनी दी गयी है कि वर्तमान वित्तीय संकट के बीच जलवायु परिवर्तन सवाल की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।[५]

गैसें उद्योग पूर्व स्तर वर्तमान स्तर   १७५० से बढ़ोत्तरी    रेडियेटिव फोर्सिंग (W/m2)
कार्बन डाईऑक्साइड २८० पीपीएम ३८७ पीपीएम १०४ पीपीएम १.४६
मीथेन ७०० पीपीबी १,७४५ पीपीबी १,०४५ पीपीबी ०.४८
नाइट्रस ऑक्साइड २७० पीपीबी ३१४ पीपीबी ४४ पीपीबी ०.१५
सीएफ़सी-१२ ५३३ पीपीटी ५३३ पीपीटी ०.१७

सन्दर्भ

साँचा:reflist

इन्हें भी देखें

  1. ग्रीन हाउस गैसों का गहराता साया स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।। दैनिक भास्कर।(हिन्दी)६ दिसंबर, २००७। एनएन सच्चिदानंद
  2. बचाएं अपनी पृथ्वी को स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।।[[मेरा आई।२३ जून, २००९(हिन्दी)
  3. ग्रीन हाउस गैस ही है जलवायु परिवर्तन का कारण। दैट्स हिन्दी।(हिन्दी)३ अप्रैल, २००८
  4. ऐसे बचायें पृथ्वी कोसाँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link]। मिथिला लाइव।(हिन्दी)
  5. विश्व बैंक ने विकसित देशों से ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम करने का वचन मजबूत बनाने का अनुरोध किया स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।१६ सितंबर, २००९। चायना रेडियो इंटरनेशनल।(हिन्दी)