हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय
Harcourt Butler Technical University
HBTI Logo.png

आदर्श वाक्य:श्रम एवं परं तपं
स्थापित1921
प्रकार:Government University
कुलाधिपति:Ram Naik
कुलपति:प्रो विनय पाठक
डीन:Prof. (Dr.) Yaduveer Singh
शिक्षक:110
स्नातक:1920
अवस्थिति:Kanpur, Uttar Pradesh, India
परिसर:Urban
East Campus
स्क्रिप्ट त्रुटि: "convert" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
West Campus
स्क्रिप्ट त्रुटि: "convert" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
पुराने नाम:Harcourt Butler Techlonogical Institute (HBTI)
उपनाम:HBTU
जालपृष्ठ:www.hbtu.ac.in
एचबीटीआई का प्रशासनिक भवन

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश सरकार का तीसरा प्राविधिक विश्वविद्यालय है। [१] इसके पूर्व इसका नाम था 'हरकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान कानपुर'। विश्वविद्यालय बनने के पूर्व हरकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान कानपुर २५ सितम्बर १९२१ से ३० अगस्त २०१६ तक उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोत्कृष्ट तकनीकी संस्थान रहा।

यह भारत के सबसे पुराने प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक है। इसे 2016 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है। इस संस्थान को ISO 9001:2000 प्रमाणपत्र प्राप्त है। यह संस्थान इंजीनियरी विषयों में स्नातक, परास्नातक और शोध डिग्रियाँ देने के अतिरिक्त बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन और कम्प्युटर अनुप्रयोग में मास्टर डिग्री प्रदान करता है।

स्थापना

उत्तर प्रदेश के सरकारी गजट में दिनांक 7 अप्रैल 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार प्रकाशित अधिसूचना में हरकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान कानपुर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय अधिसूचित किया गया साथ में यह भी कहा गया किया संस्थान आवासीय होगा। [२] १ सितंबर २०१६ से विश्वविद्यालय ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया। [३]

विश्वविद्यालय के अधिकारी

  1. कुलाधिपति
  2. कुलपति
  3. प्रति कुलपति
  4. कुलसचिव
  5. वित्त नियंत्रक
  6. डीन शैक्षिक क्रियाकलाप
  7. डीन सतत शिक्षा एवम आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन
  8. डीन उद्भवन हब
  9. डीन योजना तथा संसाधन उत्पादन
  10. डीन शोध एवम विकास
  11. डीन छात्र कल्याण
  12. डीन विश्वविद्यालय विद्यालय
  13. विश्वविद्यालय विभाग ,विद्यालय ,केंद्र अथवा इकाई के अध्यक्ष
  14. परीक्षा नियंत्रक
  15. विश्वविद्यालय के ऐसे अन्य अधिकारी जो परिनियमों के अनुसार घोषित किये जाएँ। [२]

कुलपति

  1. प्रो एम जे खान (08/09/2016---23/05/2017 )[४]
  2. Professor narendra bahadur singh

कुलसचिव (रजिस्ट्रार )

  1. Proffesor karunkar singh (14/10/2016---आज तक)

कार्यकारी परिषद

विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद में 14 सदस्य होंगे।

  • प्रो एम जेड खान: (अध्यक्ष) कुलपति
  • प्रो इंद्रनील मन्ना (सदस्य) आईआईटी कानपुर के निदेशक
  • उद्यमी -2
  • टेक्नोक्रेट -2
  • तकनीकी शिक्षा सचिव
  • प्रोफेसरआईआईआईटी -5
  • परीक्षा नियंत्रक
  • वित्तीय नियंत्रक[५]

परीक्षा बोर्ड

प्रो प्रमोद कुमार (अध्यक्ष) डॉ प्रभात वर्मा (सदस्य) डॉ राजीव गुप्ता (सदस्य) डॉ डी .परमार (सदस्य) डॉ वंदना दीक्षित कौशिक (सदस्य)

प्रवेश प्रक्रिया

  • बी टेक :सत्र २०१७-२०१८ से आई आई टी (मेन्स) की मेरिट के आधार पर [६]
  • एम टेक :सत्र २०१७-२०१८ से प्रवेश परीक्षा के आधार पर
  • पीएच. डी.:सत्र २०१७-२०१८ से प्रवेश परीक्षा के आधार पर<ref

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

Indias top growing institute

इन्हें भी देखें