हकीम सय्यद ज़िल्लुर रहमान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
हकीम सय्यद ज़िल्लुर रह्मान
Hakim S. Zillur Rahman.jpg
हकीम सय्यद ज़िल्लुर रहमान
जन्म साँचा:birth date and age
भोपाल, भोपाल स्टेट
आवास अलीगढ
राष्ट्रीयता भारती
नागरिकता भारती
शिक्षा प्राप्त की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, दारुल उलूम नद्वतुल उलमा
प्रसिद्धि कारण यूनानी चिकित्सा पद्धति & वैद्य विधान का चरित्र

हकीम सय्यद ज़िल्लुर रहमान (साँचा:lang-ur) (साँचा:lang-bn), एक मशहूर यूनानी चिकित्सा के अनुसंधानकर्ता हैं। उनका योगदान यूनानी वैद्य विधान के लिये काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन्हों ने २००० ई को इब्न सीना अकाडेमी आफ़ मेडिसिन अंड सैन्सेस की स्थापना की। यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कालेज के प्रोफ़ेसर और चैरमन रह चुके हैं। इल्मुल अद्विया विभाग में चलीस साल की सेवा के बाद वह डीन और इतर सेवाओं के बाद रिटैर हुए।

उन्होंने 45 ग्रन्थ एवम पुस्तक लिखे, जो यूनानी वैद्य विधान पर निर्भर हैं। इन के पास यूनानी पुस्तक भंडार भी मौजूद है।

भारत की सरकार ने इनको यूनानी वैद्यविधान पर विशेश काम के लिये, पद्मश्री पुरस्कार से २००६ में सम्मानित किया।


इन के काम

इनका सारा काम वैद्यविधान के चरित्र पर रहा, जो मध्यकालीन युग से सम्बन्धित और इस्लामी मध्यकालीन वैद्यविधान पर खास काम किया है। यह यूनानी मेडिसिन के शास्त्रवेत्ता और प्राचीन अरबी और फ़ार्सी भाशाओं के पत्रों को खोज निकालने और उन्हें सरल तरीकी में पेश करने में सिद्धहस्त हैं।

पुरस्कार और गौरव

ज़िल्लुर रहमान को १९९७ में जामिया हमदर्द के विसिटिंग प्रोफ़ेसर का गौरव मिला। बाद में डाक्टर आफ़ लेटर्स की गौरव डिग्री भी प्राप्त हुई जो उनहें २०१३ में दी गयी।

  • आयुर्वेदिक अथवा तिब्बी पुरस्कार अवार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 1968.
  • उर्दू अकादमी अवार्ड, उत्तर प्रदेश सर्कार, लखनऊ, 1974.
  • उर्दू अकादमी अवार्ड, उत्तर प्रदेश सर्कार, लखनऊ, 1978.
  • उर्दू अकादमी अवार्ड, उत्तर प्रदेश सर्कार, लखनऊ, 1993.
  • सर्टिफ़िकेट ऑफ़ आनर्स, फ़ारसी भाषा की सेवा के लिये, भारत के राष्ट्रपति के हाथों स्वतन्त्रता दिवस, 15 अगस्त 1995 को दिया गया था।
  • पद्मश्री, भारत सरकार, 2006[१]
  • यश भारती पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 2014-15[२]

सन्दर्भ

  1. https://www.webcitation.org/6U68ulwpb?url=http://mha.nic.in/sites/upload_files/mha/files/LST-PDAWD-2013.pdf
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।