स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय
S.S.P.G. College, Shahjahanpur
स्थिति
मुमुक्षु आश्रम, शाहजहाँपुर
जानकारी
स्थापना 1964
संस्थापक स्वामी शुकदेवानन्द सरस्वती
सम्बन्धता रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली
जालस्थल

स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय (अंग्रेजी:S.S.P.G. College) भारत में उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहाँपुर का एक ऐसा उल्लेखनीय शिक्षा संस्थान है जिसने स्व-वित्तपोषित परियोजना के सहारे उन्नति की। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली से सम्बद्ध यह महाविद्यालय शाहजहाँपुर नगर में दिल्ली लखनऊ राजमार्ग के समीप मुमुक्षु आश्रम परिसर में स्थित है।

इस महाविद्यालय की स्थापना सन् 1964 में स्वामी शुकदेवानन्द सरस्वती ने अपनी मृत्यु से केवल एक वर्ष पूर्व की थी। सन् 1965 में स्वामीजी के निधन के पश्चात् इसका नामकरण इसके संस्थापक के नाम पर ही स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर दिया गया। वैसे इसे एस॰एस॰पी॰जी॰ कॉलेज के संक्षिप्त नाम से भी जाना जाता है।

सन् 1964 में स्थापना के एक वर्ष बाद 1965 में केवल बी॰एड॰ की कक्षाओं के साथ इस विद्यालय की शुरुआत हुई थी। उस समय बी॰एड॰ की कक्षाओं के लिये ही सरकार द्वारा अनुमति मिली थी।[१] बाद में स्व-वित्तपोषित परियोजना के माध्यम से यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करता गया।

कला, विज्ञान, वाणिज्य और शिक्षा संकाय के अलावा इस विद्यालय में कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा भी दी जाती है। प्राचार्य, आचार्य, प्रवक्ता व अन्य सहकर्मियों के समर्पण भाव से काम करने के कारण इस संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं किया। और उसी के चलते आज इस मुकाम तक पहुँचा है।[२]

संकाय

इस महाविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य और शिक्षा संकाय के अलावा कम्प्यूटर साइंस, प्रबन्धन व प्रशिक्षण के निम्न संकाय हैं:[३]

कला संकाय

  • स्नातक स्तर:

बी॰ए॰

विज्ञान संकाय

  • स्नातक स्तर:

बी॰एससी॰ (बायोग्रुप)

वाणिज्य संकाय

  • स्नातकोत्तर स्तर:

एम॰कॉम॰

शिक्षा संकाय

  • स्नातक स्तर:

बी॰एड॰

  • स्नातकोत्तर स्तर:

एम॰एड॰

कम्प्यूटर विज्ञान संकाय

  • स्नातक स्तर:

बी॰सी॰ए॰

  • स्नातकोत्तर स्तर:

पी॰जी॰डी॰सी॰ए॰

प्रबन्धन प्रशिक्षण संकाय

  • स्नातक स्तर:

बी॰बी॰ए॰

सन्दर्भ

  1. इन्स्टीट्यूट प्रोफाइल स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। अभिगमन तिथि: २५ जनवरी २०१४
  2. महाविद्यालय के बारे में जानकारी स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। अभिगमन तिथि: २५ जनवरी २०१४
  3. पूरा महाविद्यालय: एक नज़र में स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। अभिगमन तिथि: २५ जनवरी २०१४

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ