सेप्टिक टैंक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
एक सेप्टिक टैंक का ढांचा[१]
सेप्टिक टैंक का योजनामूलक निरूपण : (१) ढक्कन (२) सतह पर तैरती मलफेन (३) प्रवेश का मार्ग (४) तलछट, या अवसाद

सेप्टिक टैंक कंक्रीट, फाइबरग्लास, पीवीसी या प्लास्टिक का बना घरेलू बर्बाद जल का निपटारा करने हेतु होता है।

विवरण

सेप्टिक टैंक का निर्माण एक या एक से अधिक कंक्रीट या प्लास्टिक टैंक से होता है, जिसमें 4,000 से 7,500 लीटर (1,000 और 2,000 गैलन) पानी समा सकता है।

रखरखाव

अन्य प्रणालियों की तरह ही सेप्टिक टैंक को भी रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसके रखरखाव के लिए उसका उपयोग करने वाले या उस जगह का मालिक जिम्मेदार होता है। इस कार्य को कई बार अनदेखा कर दिया जाता है तो कई बार इस टैंक का दुरुपयोग किया जाता है। इसके कुछ उदाहरण निम्न है।

लोगों के काम

  • अधिक मात्रा में खाने का तेल या ग्रीस डालने से निकलने वाला जगह बंद हो जाता है। तेल और ग्रीस का अवक्रमित होना काफी कठिन हो जाता है और उससे अन्य तरह की परेशानी भी उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा समय समय पर खाली करने के कार्य में भी बाधा बन जाती है।

पर्यावरणीय समस्याएँ

व्यवस्थित रखरखाव वाले सेप्टिक टैंक की तुलना में ऐसे जगह के सेप्टिक टैंक जहाँ उसे रखने के लिए पर्याप्त उपयुक्त स्थान नहीं है, ऐसे जगहों में इनसे पर्यावरणीय समस्याएँ उत्पन्न होने लगती है, क्योंकि सेप्टिक प्रणाली को बहुत बड़े स्थान की आवश्यकता होती है, जो छोटे इलाकों में अधिक घने क्षेत्रों में नहीं मिलता है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ