सिंधिया आमद करारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

सिंधिया आमद करारी (Sindhiya Amad Karari) उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के सिराथू विधानसभा में स्थित एक गांव है, जो 2017 में भरवारी नगर पालिका परिषद में सम्मिलित हो गया है जिसका वार्ड नं 15 है। इस स्थान को लोग सिंघिया आमद करारी के नाम से भी जानते हैं। सिंधिया आमद करारी का पोस्ट ऑफिस भरवारी है, जिसका पिन कोड 212201 है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन भरवारी है जहां पर पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट की कई ट्रेनें रुकती हैं। सिंधिया आमद करारी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच है जिसका IFSC कोड SBIN0009556 है। सिंधिया आमद करारी में बच्चों को शिक्षा की सुविधा के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय है जिसमें कक्षा 8वीं तक के छात्रों को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए पास में ही नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज, हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज और बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज उपलब्ध है। सिंधिया आमद करारी के बॉर्डर क्षेत्र में ही भवन्स मेहता महाविद्यालय है जिसमें विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। सिंधिया आमद करारी का नजदीकी एयरपोर्ट प्रयागराज में स्थित बमरौली हवाईअड्डा है जहाँ से मुंबई, देहरादून, पुणे, रायपुर, इंदौर, गोरखपुर आदि स्थानों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है।

साँचा:if empty
गांव
सिंधिया आमद करारी
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधिया आमद करारी, नजदीकी रेलवे स्टेशन भरवारी, गांव के तालाब, etc
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधिया आमद करारी, नजदीकी रेलवे स्टेशन भरवारी, गांव के तालाब, etc
साँचा:location map
निर्देशांक: 25°33'21" N, 81°28'40" E
देशभारत
राज्यउत्तर प्रदेश
ज़िलाकौशाम्बी
तहसीलसिराथू
पोस्ट ऑफिसभरवारी
शासन
 • सांसदविनोद कुमार सोनकर
 • विधायकशीतला प्रसाद पटेल
ऊँचाईसाँचा:infobox settlement/lengthdisp
जनसंख्या (2011)
 • कुल२,८८० (१,५३० पुरुष + १,३५० महिला)
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिन कोड212201
STD कोड05331
गाड़ियांUP-73

साँचा:template otherसाँचा:main other

निकटवर्ती स्थान

सिंधिया आमद करारी के पूर्व में भरवारी बाजार; उत्तर दिशा में बैरहना, चमन्धा, भटपुरवा; पश्चिम दिशा में रसूलपुर गिरछा गांव आते हैं। सिंधिया आमद करारी की मंझनपुर मुख्यालय से दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। सिराथू तहसील से दूरी लगभग 26 किलोमीटर है। चायल तहसील से दूरी लगभग 27 किलोमीटर है।

● प्रयागराज जंक्शन से सिंधिया आमद करारी की दूरी लगभग 40 किलोमीटर की है।

● चित्रकूट धाम से सिंधिया आमद करारी की दूरी लगभग 75 किलोमीटर की है।

● लखनऊ से सिंधिया आमद करारी की दूरी लगभग 170 किलोमीटर की है।

नजदीकी रेलवे स्टेशन

सिंधिया आमद करारी के नजदीक 4 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं जिनमें से भरवारी रेलवे स्टेशन सबसे अधिक सुविधाओं वाला स्टेशन है, जहां पर पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट रेल गाड़ियाँ रुकती हैं। सिंधिया आमद करारी से नजदीकी रेलवे स्टेशनों की दूरी निम्नवत है-

भरवारी- 1 किलोमीटर

बिदनपुर- 4 किलोमीटर

मनोहरगंज- 9 किलोमीटर

शुजातपुर- 10 किलोमीटर

गैलरी

Upper Primary School Sindhiya amad karari.jpg

References