साला खड़ूस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
साला खड़ूस / इरुधि सुत्त्रु
निर्देशक सुधा कोंगारा प्रसाद
निर्माता एस॰ शशिकान्त
सी॰ वी॰ कुमार (तमिल)
आर॰ माधवन (हिन्दी)
राजकुमार हिरानी (हिन्दी)
लेखक सुधा कोंगारा प्रसाद
अभिनेता आर॰ माधवन
रीतिका सिंह
संगीतकार संतोष नारायणन
छायाकार शिवकुमार विजयन
संपादक सतीश सूर्या
वितरक ड्रीम फेक्ट्री (तमिल)
राजकुमार हिरानी फिल्म्स
आर॰ माधवन फिल्म्स (हिन्दी)
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 29 January 2016 (2016-01-29)
देश भारत
भाषा तमिल
हिन्दी

साँचा:italic title

साला खड़ूस या इरुधि सुत्त्रु तमिल और हिन्दी भाषा में बनी एक भारतीय नाट्य फिल्म है। जिसका लेखन और निर्देशन का कार्य सुधा कोंगारा ने किया है। इस फिल्म के निर्माण में हर दृश्य को अलग अलग भाषाओं में लिया गया है। इस फिल्म में आर॰ माधवन मुख्य किरदार में हैं। इनके साथ रीतिका सिंह भी हैं। इस फिल्म का निर्माण एस॰ सशिकान्त ने किया है। इसके संगीत का निर्माण संतोष नारायण ने किया है।[१]

कलाकार

  • आर॰ माधवन - प्रभु सेल्वाराज (तमिल) / आदि तोमर (हिन्दी)
  • रीतिका सिंह - मधी
  • मुमताज़ सरकार
  • नास्सर
  • राधा रवि
  • काली वेंकट
  • संजना मोहन

निर्माण

अपने पहली निर्देशित फिल्म द्रोही (2010) के निर्माण के समय, सुधा कोंगारा प्रसाद ने इस फिल्म से जुड़ी कहानी लिखा शुरू किया था। वर्ष 2012 में माधवन से इस फिल्म में मुख्य किरदार हेतु पूछा। साथ ही इस फिल्म में वित्तीय सहायता कर इसे उच्च स्तर का बनाने हेतु भी सहायता मांगी।[२] यह दोनों पहले भी मनि रत्नम निर्देशित फिल्म में साथ कार्य कर चुके हैं।[३] जिसमें सुधा सहायक निर्देशक थी। इस फिल्म में माधवन ने अपने किरदार अनुसार अपने बाल को बहुत छोटे कटवाए।[४][५][६]

गाने

साला खड़ूस / इरुधि सुत्त्रु
गाने की सूची संतोष नारायणन द्वारा
जारी 2 जनवरी 2016 (हिन्दी)
4 जनवरी 2016 (तमिल)
संगीत शैली फिल्म के गाने
भाषा हिन्दी
तमिल
निर्माता संतोष नारायणन
संतोष नारायणन कालक्रम

36 वायाधीनीले
(2015)
साला खड़ूस / इरुधि सुत्त्रु
(2016)

साँचा:italic titleसाँचा:main other

इस फिल्म में संगीत का निर्माण संतोष नारायणन ने और बोल को स्वनन्द किरकिरे ने बनाया है। हिन्दी संस्करण के गाने 2 जनवरी 2016 को जारी किए गए।[७] तमिल भाषा के संस्करण को 4 जनवरी 2016 को जारी किया गया। जिसके बोल को विवेक और मुथमिल ने लिखा है।[८]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ