सहीह इब्न खज़ीमा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

सहीह इब्न खज़ीमा (अंग्रेज़ी:Sahih Ibn Khuzaymah) इसका पूरा नाम मुख्तसर अल-मुख्तसर मिन अल-मुसनद अल-सहीह है। यह नौवीं सदी के सुन्नी विद्वान इब्न खज़ीमा द्वारा संकलित है। हदीस की प्रसिद्ध पुस्तकों में से एक है।

विवरण

इब्न खज़ीमा महान मुहद्दिसीन और कला के प्रसिद्ध इमामों में से एक हैं। इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से संबंधित बातों को इसमें संकलित किया है। इस पुस्तक में 4 खंड हैं।

मकतबा शमिला[१] के अनुसार किताब में लगभग तीन हजार (3000) हदीस हैं । इब्न अजर के अनुसार, पुस्तक का वास्तविक शीर्षक पुस्तक अल-सही, प्रामाणिक पुस्तक है। इब्न अजर के अनुसार, इसका गुण यह है कि इसमें हर कथन श्रृंखला में बिना किसी ब्रेक या अविश्वसनीय समझे जाने वाले किसी भी कथाकार के बिना ईमानदार कथाकारों के निरंतर जुड़ाव द्वारा समर्थित है।

अन्य भाषाओं में भी इसका अनुवाद हुआ है।

सुन्नी इस्लाम की कुतुब अल-सित्ताह -सहाह सत्ता (छह प्रमुख हदीस संग्रह) के साथ इसे भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

हदीस-संग्रह

स्क्रिप्ट त्रुटि: "main" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। हदीस के निम्नलिखित छः विश्वसनीय संग्रह हैं जिनमें 29,578 हदीसें संग्रहित हैं :

  1. सहीह बुख़ारी : संग्रहकर्ता—अबू अब्दुल्लाह मुहम्मद-बिन-इस्माईल बुख़ारी, हदीसों की संख्या—7225
  2. सहीह मुस्लिम : संग्रहकर्ता—अबुल-हुसैन मुस्लिम बिन अल-हज्जाज, हदीसों की संख्या—4000
  3. जामी अत-तिर्मिज़ी : संग्रहकर्ता—अबू ईसा मुहम्मद बिन ईसा तिर्मिज़ी, हदीसों की संख्या—3891
  4. सुनन अबू दाऊद : संग्रहकर्ता—अबू दाऊद सुलैमान बिन अशअस सजिस्तानी, हदीसों की संख्या—4800
  5. सुनन अन-नसाई : संग्रहकर्ता—अबू अब्दुर्रहमान बिन शुऐब ख़ुरासानी, हदीसों की संख्या—5662
  6. सुनन इब्ने माजह : संग्रहकर्ता—मुहम्मद बिन यज़ीद बिन माजह, हदीसों की संख्या—4000

यह भी देखें

संदर्भ