सहवृध्दि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

सहवृध्दि

सहवृध्दि दांतों की वह असामान्यता है जिसमे २ दांतों की सीमेनटम जड़ो से आपस में जुड़ जाती है| इस स्थिति में २ दांतों की जड़े आपस में जुडके १ हो जाती है जिससे दांतों के बीच की जगह भर जाती है| इस असामान्यता से २ दांतों की अनुवंशिका १ हो जाती है और अगर कभी १ दंत में तकलीफ हो तोह उस समय दोनों ही दांतों को निकालना ही उपाय बन जाता है| यह स्थति उपर वाले दांतों में दिखाई देती है जो की प्राथमिक और पक्के दोनों ही दांतों मे हो सकती है|यह बहुत ही कम होने वाली समस्या है और जो की केवल दांतों के निष्करण के समय ही दिखाई देती है|[१]

इलाज

दांतों में सहवृध्दि होने से दांतों के इलाज में समस्या होती है| और इसका इलाज यही है की हम दांतों के विस्फोट के समय ध्यान रखे की २ दंत आपस में जुड़े तोह नही हुए और अगर ऐसा है तो एक तरफ से उन दांतों को विस्फोट के समय ही अलग क्र देना चाहिए|

सन्दर्भ

  1. Gunduz K, Sumer M, Sumer A, Gunhan O। Concrescence of a mandibular third molar and a supernumerary fourth molar: Report of a rare case. British Dental Journal 2006;200(3):141-2.