सलाउद्दीन का किला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox सलाउद्दीन का गढ़, या सलाउद्दीन का किला; Citadel of Salah Ed-Din (साँचा:lang-ar, ‏सलाद्दीन कलात), या सलाउद्दीन कैसल के रूप में भी जाना जाता है सीरिया के पश्चिमोत्तर में एक मध्ययुगीन महल या किला है यह दो गहरे नालो के बीच में अल हफ्फाह शहर से 7 किलो मीटर तथा लताकिया शहर से 30 किमी पूर्व के उच्च पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और जंगल से घिरा हुआ है। यह किला 10 वीं सदी के बाद एक उपयोग गढ़ रहा इस पर 975 ईस्वी में वीजान्टिन सम्राट जॉन तजीमीस्केस ने इस पर कबजा कर लिया था जिसके बाद ये किला 12 सदी के सबसे भयंकर क्रूस्रेड युध्दो में लिप्त रहा जो किला वीजान्टिन नियंत्रण में रही अन्ताकिया की रियासत के नवगठित जेहादी राज्य का हिस्सा था जिस कारण मुस्लिम जेहादियो ने समय समय पर किले को जीतने के प्रयास किए लेकिन असफल रहे जिसके उपरान्त वर्षो में 1188 ईस्वी में एक तीन दिन की घेराबंदी के बाद कुर्द शासक सलाउद्दीन ने जीत लिया था इसके बाद भी ईसाई धर्मयोध्दाओ ने किले को जीतने के लिए लगातार अभियान किये जो 1287 ईस्वी में किले को ईसाई क्रूस्रेड यौध्दाओ ने घेर लिया लेकिन इस वार और जुझारु मामुलक शासक थे जिस कारण ईसाइयो को भारी क्षती के साथ पराजाय का मुहं देखना पड़ा था।

धरोहर स्थल के रूप में

वर्ष 2006 में इस किले को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गयी थी यह धरोहर सीरिया की सरकार के स्वमित्व में है।

सन्दर्भ