श्योपुर ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(श्योपुर ज़िले से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
श्‍योपुर ज़िला
MP Sheopur district map.svg

मध्‍य प्रदेश में श्‍योपुर ज़िले की अवस्थिति
राज्य मध्‍य प्रदेश
साँचा:flag/core
प्रभाग चंबल
मुख्यालय श्योपुर
क्षेत्रफल साँचा:convert
जनसंख्या ६८७,९९२[१] (२०११)
जनघनत्व साँचा:convert
साक्षरता ५८.०
लिंगानुपात ९०२
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मोरेना
आधिकारिक जालस्थल

श्योपुर ज़िला मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित है। श्‍योपुर के पूर्व में मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी , पश्चिम में राजस्‍थान के कोटा, उत्तर में मुरैना, ग्‍वालियर एवं दक्षिण में राजस्‍थान के कोटा ज़िले से जुड़ा हुआ है। यह ज़िला सड़क मार्ग से व्यवस्थित रूप से जुड़ा हुआ है। श्‍योपुर ग्‍वालियर नैरोगेज लाईन से भी जुड़ा हुआ है। यहा से विजयपुर, कराहल और बड़ौदा के लिए परिवहन सेवाएं उपलब्ध हैं। और यहा से राजस्थान का जिला सवाई माधोपुर के लिये भी परिवहन सेवाएं उपलब्ध है पालपुर (कुनो) राष्ट्रीय उद्यान मुख्य पर्यटन स्थल है। ककेता जलाशय भी मुख्य रूप से इसी ज़िले में है। यह ज़िला लकड़ी के फ़र्नीचर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ पर सागौन के दरवाजे, खिड़की आदि बहुत ही खुबसूरत ढंग से बनाए जाते हैं। ज़िले में मुख्य रूप से चंबल, सीप और कुनो नदियाँ बहती हैं। चंबल नदी इंदौर से होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश की ओर बहती है।श्योपुर जिले को हिन्दु देवी देवताओ प्रति आस्था वाला जिला माना जाता है! यहाँ से प्रति वर्ष सावन के महिने मैं बहुत दूर दूर जैसे कि गोवर्धन (मथुरा),केलादेवी(करोली),श्रीजी (दिग्गीपुरी राजस्थान ), त्रिनेत्र गनेश जी (सवाई माधोपुर ) आदि जिलों मै पदयात्रा जाती हैं| ज़िले के 15 प्रतिशत गाँव सड़क व रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। सड़क मार्ग सभी तहसील मुख्यालयों से जुड़ा हुआ है। श्‍योपुर की कराहल तहसील में प्रदेश की सहरिया जनजाति निवास करती है। इसके अलावा श्योपूर जिले में जमीदार मीणा बहुयात संख्या में है श्योपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील विजयपुर है शिवपुर जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र शिवपुर और विजयपुर आते हैं शिवपुर और विजयपुर में नगर पालिका परिषद है

शैक्षणिक संस्थान

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली रोड पर स्थित है। श्‍योपुर में एक पॉलीटैक्निक कॉलेज भ्‍ाी है जो श्‍योपुर शिवपुरी बायपास पर स्थित है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय विजयपुर। शासकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान विजयपुर

आकर्षक स्थल

  • कुनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
  • डोब कुंड
  • मोरडूंगरी
  • त्रिवेणी संगम पर स्थित रामेश्वर
  • श्‍योपुर दुर्ग स्थित सहरिया जनजाति का संग्रालय
  • विजयपुर का किला उतनवांड स्थित धुर्व कुंड एक मुख्य दर्शनीय स्थल है।

दर्शनीय स्थल

  • ध्रुवकुंड
  • उठनवाड के शिवनाथ निमोदा का मठ
  • पनवारा देवी का मंदिर
  • सिरोनी हनुमान मंदिर
  • जल मंदिर बरौदा
  • खेत्रपाल जैनी का मंदिर
  • पार्वती माता मंदिर जाटखेडा
  • छिम छिमा हनुमान मंदिर विजयपुर

सन्दर्भ

भूतेश्वर मन्दिर नागदा