शेव्रोले सेल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
शेव्रोले सेल
2011 Chevrolet Sail 1.4 sedan.jpg
2010 शेव्रोले सेल, द्वितीय जनरेशन
अवलोकन
निर्माता शंघाई-जीएम
निर्माण 2001–वर्तमान
बॉडी और चेसिस
श्रेणी सुपरमिनी
ख़ाका फ़्रंट-इंजन, फ़्रंट-व्हील ड्राइव

शेव्रोले सेलl चीनी वाहन उत्पादक शंघाई-जीएम द्वारा निर्मित एक सुपरमिनी श्रेणी की सिडान कार है।[१] २००१ में लॉन्च की गई ये कार पहले बुइक सेल नाम से चालू हुई थी, और सिडान एवं वैगन, दोनों ही रूपों में बनाई गई थी। ये दोनों ही रूप ओपल कोर्सा बी पर आधारित थे। २००५ से चीन में शेव्रोले ब्राण्ड आधिकारिक रूप में आरम्भ हुआ, और तब इस कार को बड़े तौर पर बदलाव किये जाने पर नया नाम शेव्रोले सेल एवं शेव्रोले एसआरवी मिले।

वर्ष २०१० में सेल को पुनः पूर्णतया बदला गया। इस नए म‘ओडल में सिडान एवं हैचबैक, दोनों ही रूप निकाले गए। आधुनिकतम सेल का निर्यात किये जाने वाले देशों में चिली,[२] एवं पेरु हैं। इसके अलावा इसका उत्पादन एक्वेडोर,[३] एवं उत्तरी अमरीका, मध्य-पूर्व तथा एशिया के भी कुछ देशों में किया जाने लगा था। २०१३ से आरम्भ हुए प्रतिरूप (मॉडल) का उत्पादन जीएम कोलमोटर्स ने बोगोटा, कोलम्बिया में अन्तर्देशीय तथा क्षेत्रीय बाजारों के लिये आरम्भ किया।[४]

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।