शीतला माता मंदिर जागधौली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

महामाया के विभिन्न स्वरूपों मे से एक है माँ शीतला देवी जिनके देशभर मे विभिन्न मंदिर है। जागधौली यमुनानगर जिले के सरस्वती नगर खंड का गांव हैं व दोसड़का से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।जागधौली स्थित माता शीतला मंदिर करीब 300 साल पुराना है और लगभग उसी समय से यहां वार्षिक मेला लगता आ रहा है। यमुनानगर के जागधौली गांव में मां शीतला माता मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले हुई थी। गांव के ही गंगा राम ने उस समय शीतला माता की आराधना की थी। तब शीतला माता ने गंगाराम के सपने में आकर गांव में मंदिर की स्थापना करने को कहा था। इसी स्वप्न से प्रेरित होकर गंगा राम ने गांव में शीतला माता के मंदिर की स्थापना करने का बीड़ा उठाया और उन्होंने गांव के लोगों ने अपने स्वप्न की चर्चा की और उन्हें माता के भवन की स्थापना करने के लिए प्रेरित किया। तब उस समय जागधौली गांव में शीतला माता मंदिर की स्थापना की गई थी। बताया जाता है कि उस समय गंगाराम ने अपनी दाढ़ी से जगह साफ की और मंदिर बनाने के लिए ईंटें रखी। इस तरह से गांव जागधौली में माता की स्थापना की गई थी।

शीतला माता
साँचा:larger
Kalighat Shitala.jpg
शीतला माता
संबंध शक्ति अवतार
अस्त्र कलश, सूप,
झाड़ू, नीम के पत्ते
जीवनसाथी साँचा:if empty
संतान साँचा:if empty
सवारी गर्दभ

स्क्रिप्ट त्रुटि: "check for unknown parameters" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

साँचा:mbox