वीरू देवगन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
वीरू देवगन
200
Devgan with Kajol at Zee Cinema Awards, 2016
जन्म अमृतसर, पंजाब, ब्रिटिश भारत
मृत्यु साँचा:death date
मुम्बई, भारत
व्यवसाय निर्देशक, एक्शन कॉरियोग्राफर
कार्यकाल 1974साँचा:ndash2019
जीवनसाथी वीणा देवगन (वि.1968)
बच्चे 4; inc. अजय, अनिल, नीलम देवगन और कविता देवगन
संबंधी देवगन परिवार

वीरू देवगन (1934- 27 मई 2019) बॉलीवुड में एक भारतीय स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक थे। इनका जन्म 1934 में अमृतसर में देवगन परिवार में हुआ था। अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक अनिल देवगन उनके पुत्र हैं। उन्होंने ८० से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए लड़ाई और एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया है। इसके अलावा उन्होंने एक फिल्म भी निर्देशित की है, जिसका शीर्षक हिंदुस्तान की कसम है जो १९९९ में प्रदर्शित हुई थी।[१][२]

अमृतसर में जन्में वीरू देवगन 14 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई में क़िस्मत आज़माने चले आए थे। वो ख़ुद हीरो बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया और मुंबई में रहने के लिए अलग-अलग काम भी किये। लेकिन, जब उन्हें अभिनय में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एक्शन निर्देशन पर काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने लाल बादशाह, इश्क़, इंकार, मिस्टर नटवरलाल, क्रांति, हिम्मतवाला, शहंशाह, त्रिदेव, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, फूल और कांटे, आज का अर्जुन, क़यामत और ख़ून भरी माँग जैसी फ़िल्मों में एक्शन दृश्यों का निर्देशन किया।[३] लेकिन, हीरो बनने की चाह अब भी उनके दिल में बाक़ी थी तो उन्होंने अपने बड़े बेटे अजय देवगन को हीरो बनाने का फ़ैसला लिया।

पुरस्कार

वीरू देवगन इमोर्टल मेमोरीज़ अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ