विनोना रायडर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
विनोना रायडर
Winona Ryder 2010 TIFF.jpg
विनोना रायडर में २०१०
जन्म विनोना लौरा होरोवित्ज
व्यवसाय अभिनेत्री, निर्माता
कार्यकाल 1986 से वर्तमान

विनोना रायडर (जन्म विनोना लौरा होरोविट्ज़ (साँचा:lang-en); 29 अक्टूबर 1971) एक अमेरिकी अभिनेत्री है। उन्होंने अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत 1986 में बनी फ़िल्म लुकास से की थी। रायडर का पहला मुख्य किरदार टिम बर्टन की फ़िल्म बीटलजूस (1988) में एक गोथ युवा का था जिसके लिए उन्हें काफ़ी सराहा गया। इसके बाद अन्य कई फ़िल्म व टेलीविजन कार्यक्रमों में अभिनय करने के बाद रायडर फ़िल्म हेदर्स (1989) में दिखी जो एक हाई स्कुल में युवा आत्महत्या के विवादस्पद विषय पर बनी थी।

कई फ़िल्मों में भिन्न-भिन्न प्रकार के किरदार साकार ने के बाद उन्हें १९९३ में द एज ऑफ़ इनोसंस (1993) के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कारअकादमी पुरस्कार नामांकन प्राप्त हुआ। इसके साठ ही उन्हें अगले वर्ष लिटल वुमन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार नामांकन मिला। २००० में रायडर को उनके नाम का सितारा होलिवूड में वाक ऑफ़ फेम में दिया गया।[१]

रायडर की निजी ज़िंदगी को मिडिया द्वारा काफ़ी प्रकाशित किया गया है।[२] जॉनी डेप के साथ उनके संबंध को १९९० में काफ़ी प्रसिद्धी मिली। २००१ में चोरी के आरोप के चलते उन्हें अभिनय से चार वर्ष का विराम लेना पड़ा।[३] २००६ में वे स्टार ट्रेकब्लैक स्वान जैसी फ़िल्मों से पुनः बड़े पर्दे पर आई. २०१० में उन्हें दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स का नामांकन व्हेन लव इस नॉट इनफ: द लोईस विल्सन स्टोरी और ब्लैक स्वान के लिए मिला।[४]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ