वस्तु अंतरजाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
वस्तु अंतरजाल द्वारा कई यंत्र व वस्तुएँ अंतरजाल से जोड़ी जा रहीं हैं - एक चित्रण

वस्तु अंतरजाल (Internet of things) भौतिक वस्तुओं, वाहनों, घरों, भवनों, वस्त्रों, बल्ब जैसे यंत्रों और अन्य चीज़ों को अंतरजाल में प्रयोग होने वाली इंटर-नेटवर्किंग तकनीकों से अंतरजाल पर लाने से बनने वाले अधिक विस्तृत अंतरजाल को कहते हैं।[१][२][३] इस से पहले केवल कम्प्यूटर और उनके परिधीय यंत्र (और उनके द्वारा मानव) ही अंतरजाल पर उपस्थित थे। विशेषज्ञ अनुमान लगाते हैं कि सन् २०२० तक वस्तु अंतरजाल से लगभग ५० अरब वस्तुएँ जुड़ी हुई होंगी।[४] अगर आसान भाषा में कहे तो जो भी वस्तुएं इंटरनेट यानि अंतरजाल से जुड़ी होती है उन्हें ही Internet of Things कहा जाता है |

दैनिक जीवन में वस्तु अंतरजाल( Internet of Things ) का महत्व

आज के दैनिक जीवन में Internet of Things का काफी महत्व है | इसमें काफी सीमा तक जो भी डिवाइस होती है वो स्वचालित होती है और उन्हें कहीँ से भी नियंत्रित किया जा सकता है | इसके अलावा सूचना के आदान - प्रदान में सहायता मिलती है | जैसे अगर आप एक स्मार्ट फ़िटनेस बैंड का इस्तेमाल करते है , जो इंटरनेट से जुड़ा हो तो आप उस डिवाइस के डाटा को अपने स्मार्टफोन में भी देख सकते है | और उसे अपने फ़ोन में ही सुरक्षित करके कभी भी देख सकते है है |

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ


बाहरी कड़ियाँ