लीलापुर कलां

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

लीलापुर कलां, एक प्रयागराज शहर से लगभग 25 किलोमीटर पर स्थित गांव है और हनुमानगंज से करीब 12 राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 किमी है। इलाहाबाद पर रेलवे स्टेशन रामनाथपुर वाराणसी मार्ग को हनुमानगंज के पास है। ग्रामीण गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। गांव के लगभग 5000 निवासियों की आबादी है। यह जिले का एक संपन्न गांव है। कछार क्षेत्र की बड़ी पथ और ज्यादातर बबूल पेड़ों यहाँ पाया जाता है, नीम और अन्य पेड़ भी यहाँ हैं यहां की मिट्टी मीठी है इसकी वजह से फलदार पेड़ नहीं हो पाते दीमक की समस्या है जमुनीपुर लीलापुर खुर्द, कोटवा, कतवारीपुर के रूप में आसपास के गांवों में यात्रा करते हैं। इस गांव में अगर कोई मर जाता है तो उसका दाह संस्कार करने की जगह उसके शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर देते हैं यहां पर एक किवदंती प्रचलित हैं जोकिंग इस ग्राम के स्थापना करने वाले व्यक्ति श्री लीला बाबा से जुड़ा हुआ है जोकि इस गांव के ग्राम देवता के ही हैं बहुत दिनों पहलेलीला बाबा के अभिशाप के लिए जाना जाता है। पीपल नदी के किनारे स्थित पेड़ लीला बाबा का एक छोटा सा मंदिर है। लीला बाबा, जो गांव, की स्थापना किया था एक बार वह अपने कुटिया में बैठे थे वहां खेती क्या करते थे उस समय दूमदुमा ग्राम का जमीदार इनके समस्त खेती को नष्ट कर दिया फलस्वरूप श्री लीला बाबा महाराज आमरण अनशन करके उसे शापित कर दिया जिन्हें वे शापित किया वो जमीदार के सारा परिवार मर गया और यह शाप पखवाड़े भर की अवधि के भीतर सच साबित हो गया और भूमि स्वामी के पूरे परिवार से संबंधित कहानी है। बाद में लीला बाबा शारीरिक कारण शरीर उपवास छोड़ दिया क्योंकि वह खाना नहीं लिया। यह गांव बहुत सुंदर खूबसूरत हैं इसके आसपास 4 किलोमीटर चारों दिशाओं में कोई गांव नहीं है यहां पर गर्मियों की समय तरबूज की खेती होती है गंगा की तराई भाग में यहां पर दो बार फसल की खेती होती है और गर्मियों में 4 महीने खेत खाली रहते हैं यहां की मिट्टी काली है जिसकी वजह से धान की खेती नहीं हो पाती यहां मुख्य फसल गेहूं ज्वार बाजरा चना सरसों अलसी है यह गांव हिंदुओं का गांव है यहां पर दूसरे धर्म के लोग नहीं रहते हैं सारी जातियां आपस में भाई चारे के साथ रहते हैं कोई द्वेष नहीं है इस गांव में 2 सरकारी स्कूल है इस संपन्न काम को किसी समय छोटा अमेरिका नाम से है संबोधित किया जाता था यहां का युवा वर्ग परिश्रमी है और कई सरकारी विभागों में कार्यरत हैं आभार पंकज कुमार मिश्र अधिवक्ता

जय श्री लीला बाबा ग्राम सभा लीलापुर कला में आप सभी का स्वागत है

ग्राम - लीलापुर कलाॅ ग्राम पंचायत - लिलापुर कलां विकासखंड - बहादुरपुर तहसील - फूलपुर आर आई परगना - झूंसी पुलिस चौकी - हनुमानगंज, बीकापुर पुलिस स्टेशन- सराय इनायत पोस्ट ऑफिस- हनुमानगंज बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ,कोटवा शाखा कॉलेज - तिलक इंटर कॉलेज कोटवा 4किमी.

     मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज जमुनीपुर

स्कूल- प्रकाश पब्लिक स्कूल लीलापुर कला