राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI नीरी) सीएसआईआर का एक उपक्रम है। यह नागपुर में स्थित है। यह पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरी से सम्बन्धित अनुसंधान एवं एवं व्यावहारिक सुझाव देता है।
- नीरी की दृष्टि -
सतत पोषणीय विकास (संपोषित विकास) हेतु पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में नेतृत्व।
नीरी का ध्येय
नीरी एक ऐसे विश्व की कल्पना करता है जिसमें :
- सभी इस प्रकार आचरण करने की क्षमता से युक्त हों जो सतत पोषणीय पर्यावरण एवं आर्थिक लक्ष्यों की उपलब्धि/सफलता सुनिश्चित करे।
- प्राकृतिक संतुलन अधिक समय तक खतरे में न हो और सभी, स्वस्थ पर्यावरण के लाभ के भागी हों।
- अपने सहयोगियों के साथ हाथ में हाथ डालकर काम करते हुए पर्यावरण विज्ञान, तकनीकी एवं प्रबंधन के क्षेत्र में देशीय एवं वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने का;
- पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन संबंधी समस्याओं का, नवप्रवर्तनकारी एवं प्रभावी समाधान उपलब्ध कराके, मानवजाति की सेवा में स्वयं को समर्पित करने का;
- भारत के सभी क्षेत्रों के पारिस्थितिकीय स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु अपने सभी साझेदारों के साथ मजबूत और प्रभावी कार्यात्मक संबंध स्थापित करने का; India
– प्राकृतिक संसाधन, जिस पर सभी जीवन एवं मानव कार्यकलाप आश्रित हैं, के उत्पादक एवं सतत पोषणीय/संपोषित उपयोग की उपलब्धि के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को समर्थ बनाने का;
बाहरी कड़ियाँ
मोटा पाठ