राशेल मैकऐड्म्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
रेचल मेक'एडम्स
Rachel McAdams 3.jpg
मेक'एडम्स २०१० में शेरलाक होम्स के बर्लिन प्रीमियर में
व्यवसाय अभिनेत्री
कार्यकाल 2001–अबतक
साथी माइकल शीन (2010–अबतक)

रेचल एन्नी मेक'एडम्स (साँचा:lang-en, जन्म १७ नवम्बर १९७८) एक कनेडियाई अभिनेत्री है। २००१ में यॉर्क यूनिवर्सिटी से चार वर्ष के थिएटर प्रोग्राम में उपाधी पुरी करने के बाद मेक'एडम्स शुरुआत में कनेडियाई टेलिविज़न व फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे माई नेम इज़ तनिनो परफेक्ट पाई (जिसके लिए उन्हें जिनी पुरस्कार नामांकन प्राप्त हुआ) और स्लिंग्स एंड एरोज़ (जिसके लिए उन्हें जेमिनी पुरस्कार प्राप्त हुआ) शामिल है। उनकी पहली हॉलीवुड फ़िल्म २००२ में बनी हास्य फ़िल्म द हॉट चिक थी। मेक'एडम्स को ख्याती २००४ में बनी मिन गर्ल्सद नोटबुक में मुख्य भूमिकाओं के कारण मिली। २००५ में वे हास्य रोमांस फ़िल्म वेडिंग क्रैशर्स, थ्रिलर फ़िल्म रेड आय और पारिवारिक ड्रामा फ़िल्म द फैमिली स्टोन में नज़र आई। उन्हें मिडिया द्वारा "अगली जुलीया रॉबर्ट्स" कहा गया और सर्वश्रेष्ठ उभरते सितारे का बाफ़्टा पुरस्कार नामांकन मिला।

बाहरी कड़ियाँ

इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर राशेल मैकऐड्म्स