रारा ताल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox रारा झील नेपाल के प्रदेश नंबर 6 कर्णाली प्रदेश के मुगु जिले में पड़ती है। जिला मुख्यालय गमगढी से पश्चिम में 3 घंटे की पैदल यात्रा पश्चात रारा ताल पहुंचा जा सकता है। समुन्द्र तल से 2972 मीटर ऊंचाई तथा इस झील की लम्बाई 5 किलोमीटर, चौड़ाई 3.2 किलोमीटर है। रारा झील की गहराई 167 मीटर है। यहाँ प्रतेक वर्ष नेपाल के ही नहीं अपितु विदेशों से भी पर्यटक घुमने आते हैं l यह ताल दिन में कई बार अपना रंग बदलता है l

प्राकृतिक खूबसूरती

रारा ताल दिनभर अपना रंग बदलते रहता है यहाँ जेष्ठ महीने से अश्विन महीने तक विभिन्न प्रकार के फुल खुलते हैं इस समय यह झील स्वर्ग की अप्सरा के सामान दिखाई देती है l इस झील की एक और विशेषता है विश्व की दुर्लभ असला मछली इस झील में पाई जाती है l रारा ताल से ३ घंटे की पैदल यात्रा के पश्चात व्यू पॉइंट मुरमा टप पहुंचा जा सकता है l मुरमा टप से रारा ताल का सम्पूर्ण दृश्य अवलोकन किया जा सकता है साथ ही यहाँ से खुबसूरत अपि सैपाल हिमालय की श्रृंखलाओं का अवलोकन किया जा सकता है l इस ताल में सिस्ने हिमाल कन्जिरोवा हिमालय के साथ अन्य हिमालयों की छवि भी देखा जा सकता है l

झील का नामकरण

नेपाल के राजा महेंद्र वीर विक्रम शाह देव विक्रमी संवत २०२० साल में यहाँ भ्रमण के लिए आये थे तब से इस झील का नाम रारा ताल पड़ा अब इसे महेंद्र ताल भी कहते हैं l

ताल की गहराई

रारा ताल समुन्द्र ताल से २९९० मीटर की ऊंचाई में बसा है l इस झील की गहराई १६७ मीटर है और ५.१ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है l

मौसम

गर्म ऋतू में यहाँ का मौसम एकदम सुखद होता है सर्दी में कड़ाके की ठण्ड पड़ती है l यहाँ घुमने के लिए उपर्युक्त सीजन सितम्बर-अक्टूबर और अप्रैल से मई तक ही है दिसंबर से मार्च तक यहाँ 1 मीटर बर्फ पड़ती है इस कारण से यहाँ जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है अप्रैल से जून तक भीषण वर्षा होती है l

रारा कैसे पहुंचे?

रारा पहुँचने के लिए दो मार्ग हैं स्थल मार्ग और हवाई मार्ग नेपालगंज से जुमला तक और जुमला से मुगू तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है हवाई मार्ग से जाने वाले यात्रियों के लिए नेपालगंज से जुमला तक हवाई सेवा है काठमांडू से भी जुमला हवाई सेवा है l बस में काठमांडू से जुमला पहुँचने में 30 घंटा लगता है फिर यहाँ से मुगू ५ -७ घंटे में पहुंचा जा सकता है l

सन्दर्भ

साँचा:reflist

  1. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; Bhuju07 नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।