रानी रानीजा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

रानी रानीजह (Queenie Rynjah ; २३ जनवरी १९१९ -- १८ दिसम्बर २०१५) भारतीय राज्य मेघालय के एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् हैं। उन्हें उनके योगदान के लिए 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

क्वीनी रिञ्जा का जन्म १९१९ में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉर्ज डुन्न (George Dunn) तथा माता का नाम मिएड रंगड (Mied Rangad) था। उनकी आरम्भिक शिक्षा पाइन माउण्ट स्कूल में हुई। उन्होने वेल्श मिशन कन्या हाई स्कूल से १९३६ में मैट्रिकुलेश्न किया। इसके पश्चात कोलकाता विश्वविद्यालय से १९३८ में 'इंटरमिडिएट आर्ट्स' (IA) किया।

सन १९४१ में उनका विवाह एल रिञ्जा से हुआ । इसके बाद क्वीनी रिञ्जा ने पाइन माउन्ट स्कूल शिलांग में लगभग २५ वर्ष तक शिक्षण किया। वहाँ से वे १९७७ में सेवानिवृत हुईं।

संदर्भ