बलूचिस्तान, पाकिस्तान के राज्यपाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(राज्यपाल (बलोचिस्तान) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बलूचिस्तान के राज्यपाल
साँचा:px
बलूचिस्तान का प्रतीकचिन्ह
पदाधिकारी
अब तक

11 जून 2013से 
आधिकारिक निवास राजभवन, क्वेटा
कार्यकाल 5वर्ष
पद की उत्पत्ति 1 जुलाई 1970
अधिकारिक वेबसाइट [१]


बलूचिस्तान के राज्यपाल, बलूचिस्तान, पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार के प्रमुख राज्य सौंपा है। राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति पाकिस्तान, प्रधानमंत्री पाकिस्तान की परामर्श पर करते हैं और सामान्यतः यह एक औपचारिक पद होता है अर्थात् उसके पास अधिक संवैधानिक अधिकार नहीं होते हैं। हालांकि इतिहास में कई बार ऐसे अवसर आए हैं जब प्रांतीय गवर्नरों को अतिरिक्त व पूर्ण अधिकार मिलता रहा है, विशेषकर उन मामलों में जब प्रांतीय विधायिका भंग कर दी गई हो, तब प्रशासनिक अधिकार सीधे राज्यपाल के अधिकारक्षेत्र के अंतर्गत आ जाते हैं।

बलूचिस्तान में गवर्नर का पद एक जुलाई 1970 को याह्या खान की सैन्य सरकार में गठन किया गया। जुल्फिकार अली भुट्टो की प्रधानमंत्रित्व के दिनों में राज्यपाल के पद को दो बार समाप्त कर दिया गया था, पहली बार 1973 में दूसरी बार 1974 से 1976 तक। जनरल ज़िया उल हक के सैन्य शासन के दिनों में जनरल रहीम दीन खान बलूचिस्तान के राज्यपाल के पद पर लंबे समय तक रहे। यहां तक ​​कि परवेज मुशर्रफ की सैन्य सरकार के दिनों में भी 1999 से 2002 तक यहां राज्यपाल शासन रहा।

राज्यपाल शासन के दौरान पदस्थ पदाधिकारियों में अकबर बुगती (1973-1974), अहमद यार खान (1974-1977), रहीमुद्दीन खान (1977-1984), आमिर-उल-मुल्क मेंगल (1999-2003), जुल्फिकार अली मगसी(2008-2013) और अवलंबी, मुहम्मद खान अचक्ज़ाई (2013 पेश करने के लिए) शामिल हैं।

पदाधिकारियों की सूची

नाम पदप्रवेश पदत्याग
लेफ्टिनेंट जनरल रियाज हुसैन एक जुलाई, 1970 25 दिसंबर, 1971
गौस बख्श रईसानी 25 दिसंबर, 1971 29 अप्रैल, 1972
गौस बख्श बिज़ेनजो| 29 अप्रैल, 1972 15 फ़रवरी, 1973
मुहम्मद अकबर खान बुगटी 15 फ़रवरी, 1973 3 जनवरी, 1974
अहमद यार खान 3 जनवरी, 1974 सितंबर, 1977
ख़ुदा बक्श मारी सितंबर, 1977 सितंबर, 1978
लेफ्टिनेंट जनरल रहीमुद्दीन खान सितंबर, 1978 मार्च 1984
लेफ्टिनेंट जनरल फारूक शौकत खान लोधी मार्च 1984 जुलाई 1984
लेफ्टिनेंट जनरल सुशदल खान अफरीदी जुलाई 1984 दिसंबर, 1985
जनरल मूसा खान दिसंबर, 1985 12 मार्च 1991
मीर हजार खान खोसो (कार्यवाहक) 12 मार्च 1991 जुलाई 1991
सरदार गुल मोहम्मद खान जोगेज़ाई जुलाई 1991 1994
ब्रिगेडियर अब्दुल रहीम दुररैनी (कार्यवाहक) 1994 मई, 1994
लेफ्टिनेंट जनरल इमरानउल्लाह ख़ान मई, 1994 8 अप्रैल, 1997
अमीरुल मुल्क मेंगल (पहली बार) (कार्यवाहक) 8 अप्रैल, 1997 22 अप्रैल, 1997
मियां गुल औरंगजेब 22 अप्रैल, 1997 17 अगस्त, 1999
सैयद मुहम्मद फज़ल आगा 17 अगस्त, 1999 21 अक्टूबर, 1999
अमीरुल मुल्क मेंगल (दूसरी बार) 21 अक्टूबर, 1999 एक फरवरी, 2003
लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल क़ादिर बलोच एक फरवरी, 2003 11 अगस्त, 2003
ओवैस अहमद गनी 11 अगस्त, 2003 5 जनवरी, 2008
अमानुल्लाह खान यासीनज़ई (कार्यवाहक) 5 जनवरी, 2008 28 फ़रवरी 2008
जुल्फिकार अली मगसी 28 फ़रवरी 2008 11 जून, 2013
मुहम्मद खान अचकज़ई 11 जून, 2013 अभी

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:बलूचिस्तान, पाकिस्तान के राज्यपाल