मेहरचद खन्ना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मेहरचद खन्ना
जन्म मेहर चन्द खन्ना
1 June 1897
पेशावर, Punjab, British India
(now in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan)
मृत्यु साँचा:death date and age
दिल्ली, भारत
व्यवसाय Politician

मेहर चन्द खन्ना ( 1 जून 1897 - 20 जुलाई 1970) भारत के एक राजनेता थे जो १९५४ से १९६२ तक भारत के पुनर्वास मन्त्री तथा १९५४ से १९५७ तक विधि मन्त्री रहे।

मेहर चन्द खन्ना का जन्म पेशावर में हुआ था। उनके पिता करम चन्द खन्ना एक धनी व्यवसायी थी। उनकी विद्यालयी शिक्षा पेशावर में ही हुई और पेशावर के ही एडवर्ड कॉलेज से स्नातक हुए। उन्होने विधि स्नातक की भी शिक्षा प्राप्त की और वकील के रूप में कुछ दिनों तक काम भी किया।

मेहर चन्द कम आयु में ही राजनीति में आ गये थे। उन्होने हिन्दू सभा बनायी। १९२६ में वे हिन्दू प्रतिनिधि के रूप में पेशावर के कैन्टोनमेन्ट बोर्ड के सदस्य रहे।