मेडिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

मेडिया कन्हैया गीतों को गाते समय मुख्य गायक होते हैं। ये साथी कलाकारों को गाने के दौरान निर्देशित करते हैं। ये मुख्य कलाकार होते हैं जो गीत के बीच में बोल देते हैं और गीत के प्रवाह को तय करते हैं। सामान्यतया एक पार्टी में 2 मेडिया होते हैं जो बारी बारी से बोल उठाकर अपनी तरफ के लोगो को गीत के प्रवाह से जोड़ते हैं।

बोल गीत की वो कड़ी हैं जिसके माध्यम से मेडिया अपने गीत के प्रसंग को श्रोताओ को समझाता हैं। ये या तो पद्य रूप में बताये जाते हैं, या फिर साधारण बोलकर। 
इनके बिना गीत की दिशा को नही जाना जा सकता और इनको मेडिया द्वारा ही गाया जाता हैं।

चयन

मेडिया इनके अलावा इन गीतों के आयोजन , गाने वालो को सिखाने , उनके एकत्रितीकरण का इंतजाम करता हैं ,इस प्रकार उसकी भूमिका इनमे एक मार्गदर्शक के रूप में उभरती हैं और वो सम्मान का हकदार बन जाता हैं ,इसलिए दूसरे कलाकार भी मेडिया बनने के लिए संघर्षरत रहते हैं। इनका चयन कलाकारों को करना चाहिए परन्तु गांव के पंच-पटेल कई बार इनका चयन करते हैं जिसमे वो पक्षपाती जैसी चीजे ले आते हैं जिसका नतीजा कलाकारों की अरुचि के रूप में सामने आता हैं और गीतों का पतन जैसी चीजे सामने आ जाती हैं।

मेडियाओ की सूची

सवाई माधोपुर के मेडिया निम्न हैं -

क्रम संख्या गांव वर्तमान भूतपूर्व
1 चकेरी मेघराज, तुलसीराम रामसहाय, देवीलाल, लच्छीराम
2 ऐंडा - -
3 परीता -
4 ऐंडा - -
5 ऐंडा - -
6 डेकवा हरकेश मीना (मास्टर)
7
8
9
10