मेडन्स होटल, दिल्ली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(मेडन्स होटल दिल्ली से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मेडन्स होटल, दिल्ली

दिल्ली का मेडन्स होटल जिसे कि ओबेरॉय मेडन्स होटल के नाम से भी जाना जाता है, जिसे कि प्रारंभ में मेडन्स मेट्रोपोलिटन होटल के नाम से जाना जाता था, दिल्ली के सिविल लाइन प्रखंड में एक ऐतिहासिक विरासत वाला होटल हैं। यह वही स्थान है जहाँ पर ब्रिटिश राज के दौरान सभी ब्रिटिश शैली वाले होटल हुआ करते थे, तथा सभी ब्रिटिश अधिकारी यहीं ठहरा करते थे।[१]

इतिहास

वास्तविक होटल (मेट्रोपोलिटन होटल) साझा रूप से दो अंग्रेज भाइयों, मेडन बंधुओं के द्वारा, १९८४ के बाद से संचालित किया जाता था, तथा अपनी वर्तमान स्थिति में सन १९०२ के बाद से जे. मेडन के द्वारा संचालित किया जाता था। सब लोगों का सर्वसहमति से मानना था की यह होटल दिल्ली का सर्व श्रेष्ठ होटल है। १९०३ में जब लार्ड कर्ज़न के द्वारा राज्याभिषेक दरबार किया गया था, जो कि एडवर्ड सातवें के भारत के शासक बनने की खुशी में था, उस समय मेट्रोपोलिटन होटल दिल्ली में निवास के लिए सबसे अधिक चलन में तथा सबसे अधिक महंगा था।

आज यह होटल ओबेरॉय होटल्स एंड चैन का एक हिस्सा है।[१][२]

खान पान

इस होटल में भोजन के लिए तीन कक्षों की व्यवस्था है जिनके नाम निम्नवत हैं-

  • दि कर्ज़न रूम
  • दि गार्डन टेरेस
  • दि कावलरी बार

जिनमें से कर्ज़न रूम की दीवालों को ७० से अधिक अद्वितीय एवं अनोखे चित्रों के द्वारा सुसज्जित किया गया है। यहाँ पर योरोपियन एवं भारतीय खाने परोसे जाते हैं। वहीँ दि गार्डन टेरेस एक अनौपचारिक कॉफी शॉप है जिसके अन्दर एक सुन्दर कोर्टयार्ड है। यहाँ का वातावरण बहुत ही सुहावना होता है तथा पुस्तकें पढने एवं वार्तालाप के लिए आदर्श है। दि कावलरी बार एक प्रारंभिक १९वीं शताब्दी का बार है जिसमें की आदेशों के अनुसार पेय पदार्थ परोसे जाते हैं।[३]

निवास

इस होटल में निवास के लिए निम्नवत चार प्रकार के कक्षों की व्यवस्था है-

  • हेरिटेज रूम
  • प्रीमियर रूम
  • डीलक्स सुइट
  • लक्ज़री सुइट

इनमें अतिथि अपनी रूचि एवं जरूरतों के अनुसार चयन कर सकते हैं।

  • हेरिटेज रूम हेरिटेज विंग में जमीनी तथा पहले तले पर स्थित हैं। इस कक्षों की शिल्प १९वीं शताब्दी का अहसास देती है।
  • प्रीमियर रूम नवीनीकृत कक्ष हैं परन्तु अपने अन्दर पुराने ज़माने की झलकियाँ समेटे हुए हैं।
  • डीलक्स सुइट नवीनीकृत सुइट हैं जिनकी सुविधाओं में इजाफा तथा नवीनीकरण कर दिया गया है। इनमें प्राचीनता की झलक के साथ साथ नवीन सुविधाओं का समावेश कर दिया गया है।
  • लक्ज़री सुइट इस होटल की सबसे अच्छी श्रेणी के कक्ष हैं जिनमें किंग साइज़ बेड, बड़ी टीवी एवं बड़े ड्राइंग रूम से लेकर सभी अच्छी से अच्छी सुविधाएँ प्रदान की गयी हैं।[४]

सेवाएँ

सभी कक्ष केन्द्रीय रूप से वातानुकूलित हैं, तथा व्यक्तिगत कक्ष तापमान परिवर्तन आदि विशेषताओं वाले हैं, जिनमें से कि मिनी बार, २४ घंटा सेटेलाईट चैनल, वायरलेस इन्टरनेट, डायरेक्ट डायल टेलीफोन आदि शामिल हैं।[५]

उपहार स्वरुप प्रदत्त सामग्री में

  • मिनरल वाटर की बोटल
  • कूकीज या फलों की टोकरी तथा
  • तरण ताल के प्रयोग की छूट आदि शामिल है।[४]

मीटिंग

इस होटल में सेमिनार एवं कांफ्रेंस आदि के लिए उन्नत तकनीकी से भरपूर कमरों के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इन कक्षों में द्रश्य श्रव्य प्रसारण के लिए साधन भी मुहैया कराये जाते हैं तथा सहायता के लिए हरदम कर्मचारी गण मौजूद रहते हैं।[६]

सन्दर्भ