मीकांग नदी
(मेकांग नदी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मेकांग विश्व की प्रमुख नदियों में से है जो तिब्बत से शुरु होकर चीन के युनान प्रान्त, म्यानमार, थाईलैंड, लाओस तथा कम्बोडिया से होकर बहती है। लंबाई के अनुसार यह विश्व की १३वीं सबसे बड़ी नदी है और प्रवाह के आयतन दर के अनुसार १०वीं। बहाव में अनियतता तथा जलप्रपातों के कारण से इसका अधिकांश भाग नौकाओं के लिये अगम्य है। यह दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे लम्बी नदी है साथ ही यह थाइलैंड व लावोस की सीमा निर्धारित करती है।
नाम
इसे तिब्बत मे द्ज़ा-चू (Dza-chu) कहा जाता है[१]। चीनी भाषा मे मेइगोगं हे (湄公河, Méigōng Hé) या लन्चाग जोंगं (澜沧江, Láncāng Jiāng), थाई मे मै चाम थोगं (Mae Nam Khong, แม่น้ำโขง), लओ भाषा में मेनम खोगं (ແມ່ນ້ຳຂອງ, Mènam Khong), कम्बुजा भाषा मे मेकोगंक (Mékôngk) और विएत्नाम की भाषा मे कुउ लोग जोगं (Cửu Long Giang) के नाम से यह परिचित है।
टीका
- ↑ Mekong River Basin स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। - आफ़्रिक पानी