मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
Logo Port Qasim Authority Pakistan.png

मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह सागर अरब पर कराची से 35 किलोमीटर पूर्व की ओर स्थित है। पाकिस्तान के बाद यह पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी बंदरगाह है। यहां से वार्षिक 1.7 करोड़ टन के सामान के व्यापार है जो पाकिस्तान कुल व्यापार मात्रा का लगभग 35% है।

उसे 1970 ई. के दशक में पाकिस्तान के बंदरगाह पर रिश को कम करने के उद्देश्य से निर्माण किया गया। बंदरगाह का नाम आठवीं शताब्दी के मुस्लिम विजेता मुहम्मद बिन क़ासिम के नाम पर रखा गया है जिन्होंने यह क्षेत्र 712 ई. में जीत कर के मुस्लिम म्मिलकत में शामिल किया था। बंदरगाह नदी सिंध के डेल्टा और पाकिस्तान इस्पात मिल् के निकट निर्माण किया गया है।

स्थानीय लोग इसे आमतौर उसके उपनामपोर्ट कासिम से जानते हैं।

मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह is located in पाकिस्तान
मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह
मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह

मुहम्मद बिन कासिम बंदरगाह