मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
प्राकृतिक इतिहास विषय पर निरिक्षणों की जानकारी का आदान-प्रदान करने और जीव प्रारुपोंका सादरीकरण करने हेतु मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी (Bombay Natural History Society) (बीएनएचएस) की स्थापना सन १८८३ में की गयी। प्रकृति तथा प्राकॄतिक संसाधनोंके संवर्धन, शिक्षा एवं संसाधनपर काम करनेवाली बीएनएचएस एक भारतीय उपखंड की सबसे बड़ी गैरसरकारी संस्था है। इसके सदस्य लगभग ३० देशोमें फ़ैले हुए है।
निसर्ग संवर्धन पूरी तरहसे शास्त्रीय अभ्यास पे आधारभूत होना चाहिए, इस स्व. डॉ॰ सलीम अली के मार्गदर्शक तत्वके साथ बीएनएचएस आजभी कटिबद्ध है।