मिस टनकपुर हाज़िर हो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मिस टनकपुर हाज़िर हो
चित्र:Miss Tanakpur 26th june poster.jpg
पोस्टर
निर्देशक विनोद कापरी (Vinod Kapri)
निर्माता क्रॉसवर्ड फिल्म्स
लेखक विनोद कापरी
पटकथा विनोद कापरी/वरुण गौतम
कहानी विनोद कापरी/अभिषेक शर्मा
अभिनेता अन्नू कपूर
रवि किशन
राहुल बग्गा
हृषिता भट्ट (Hrishita Bhatt)
संगीतकार सुमित सेन/पलाश मुचल (Palash Muchal)
वितरक फॉक्स स्टार इंडिया
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 26 June 2015 (2015-06-26)
देश भारत
भाषा हिंदी

साँचा:italic title

मिस टनकपुर हाज़िर हो एक आने वाली राजनैतिक व्यंगात्मक फ़िल्म है। इसका निर्देशन विनोद कापरी ने किया है। ये फ़िल्म 26 जून 2015 को रिलीज़ होगी। यह फ़िल्म एक सत्य घटना से प्रेरित है। पहले यह फ़िल्म 19 जून को रिलीज़ होने वाली थी पर विनोद कापरी ने एबीसीडी 2 जो भी इसी दिन रिलीज़ होगी, से बचने के लिए एक फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी।[१]

फ़िल्म के ट्रेलर को तीन दिन में दस लाख के ज़्यादा व्यू मिले। जिसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मोहर बसु ने एक राजनैतिक व्यंगात्मक और कम बजट वाली फ़िल्म के लिए बेमिसाल बताया।[२]साँचा:clarify कुछ लेखों में ये बताया गया की फ़िल्म को मेगास्टार अमिताभ बच्चन फ़िल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और फ़िल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर से अच्छे रिव्यु मिले हैं।[३][४]

कहानी

गाँव के युवक पर गाँव की इनामी भैस के साथ संभोग (सेक्स) का आरोप है।

पात्र

प्रमोशन

कापरी के अनुसार 21 जून 2015 को फ़िल्म की कास्ट कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पर दिखाई देंगे।[१०]

निर्माण

निर्देशक विनोद कापरी ने बताया की ये फ़िल्म एक राजनैतिक व्यंग है जो काफी हद तक राजस्थानसाँचा:citation neededमें हुई सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें उच्च न्यायलय (हाई कोर्ट) ने एक लड़के को जिसपर भैंस के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप था, को जेल भेज दिया था।[११]कापरी ने फ़िल्म को राजस्थान की जगह हरयाणा में फिल्माया क्योंकि उन्हें हरयाणवी भाषा काफी पसंद है। इसमें आपको हिंदी और हरयाणवी दोनों ही के मिले-जुले संवाद मिलेंगे।[१२] इस फ़िल्म के निर्देशक को प्रेरणा बीबीसी पर छपे एक समाचार से मिली।[१३]

सन्दर्भ