मिशेल बाचेलेत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
Conmemoración Día de la Mujer en Lo Prado (40695175351) (cropped).jpg

वेरोनिका मिशेल बाचेलेत जेरिया (जन्म: 29 सितंबर 1951) चिली की सोशलिस्ट पार्टी से जुड़ी एक राजनीतिज्ञ हैं और 11 मार्च 2014 के बाद से चिली की राष्ट्रपति है। उन्होने पूर्व में भी 2006 से 2010 के बीच इस गणराज्य की राष्ट्रपति के रूप में सेवा की हैं। उन्हें चिली गणराज्य की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने का सौभाग्य प्राप्त है। 2010 में राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद उन्होने समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नव निर्मित "संयुक्त राष्ट्र महिला निकाय" के पहली कार्यकारी निदेशक के रूप में दिसंबर 2013 तक अपनी सेवाएँ दी हैं। प्रतिस्पर्धी चुनावों में दो बार अपने देश की राष्ट्रपति बनाने वाली 1932 के बाद वे पहली महिला है।[१]

बाचेलेत ने अध्ययन के पश्चात सेना में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं। साथ ही अपने देश में स्वास्थ्य मंत्री और रक्षा मंत्री का उत्तरदायित्व निभा चुकी हैं तथा रिकार्डो लागोस की राष्ट्रपति के रूप में सेवा भी कर चुकी हैं। वे तीन बच्चों की माँ हैं और नास्तिक भी।[२]वे देशी भाषा के रूप में स्पेनिश का उपयोग करती हैं, किन्तु अंग्रेजी, जर्मन, पुर्तगाली और फ्रेंच भी धारा प्रवाह बोलती हैं।[३]

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. साँचा:cite web
  3. साँचा:cite web