मिशन: इम्पॉसिबल (फ़िल्म शृंखला)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मिशन: इम्पॉसिबल शृंखला
चित्र:Missionimpossibleblurayboxset.jpg
मिशन: इम्पॉसिबल तिकड़ी का ब्लू-रे डब्बा
निर्देशक मिशन: इम्पॉसिबल:
ब्रायन डी पाल्मा
II:
जॉन वू
III:
जे.जे एब्रम्स
गोस्ट प्रोटोकॉल:
ब्रैड बर्ड
आधारित Mission: Impossible
(1988 TV series)
अभिनेता टॉम क्रूज़
लागत $500,000,000
कुल कारोबार $2,093,885,191

साँचा:italic title

मिशन: इम्पॉसिबल फ़िल्में एक्शन फ़िल्मों की शृंखला है जो इसी नाम की टेलीविजन शृंखला पर आधारित है। फ़िल्म में टॉम क्रूज़ इथन हंट, एक आईएमएफ़ एजंट, की भूमिका में है। यह शृंखला विश्व की १२वि सर्वाधिक कमाई वाली फ़िल्म शृंखला है।

फ़िल्में

मिशन: इम्पॉसिबल

साँचा:main १९९६ में बनी इस फ़िल्म में इथन हंट पर अपने साथी आईएमएफ़ एजंटों की हत्या के साथ ही सरकारी रहस्यों को एक अंतर्राष्ट्रीय गुन्हेगार "मैक्स" को बेचने का आरोप लागा कर फसाया जाता है।

मिशन: इम्पॉसिबल II

साँचा:main २००० में बनी इस फ़िल्म में इथन हंट न्यह नोर्दोफ़-हाल को एक पूर्व आईएमएफ़ एजंट की जानलेवा वायरस छोड़ने की योजना नाकाम करने के लिए उसके पीछे भेजता है।

मिशन: इम्पॉसिबल III

साँचा:main २००६ में बनी इस फ़िल्म में इथन हंट, जो अब निवृत्त हो चूका है व जिसकी शादी होने वाली है, एक टीम का गठन करता है ताकि वह एक हथियारों के व्यापारी को एक खतरनाक वस्तु "द रैबिट्स फूट" बेचने से रोक सके।

मिशन: इम्पॉसिबल - गोस्ट प्रोटोकॉल

साँचा:main २०११ में बनी इस फ़िल्म में इथन हंट व पुरे आईएमएफ़ पर क्रेमलिन विस्फ़ोट का आरोप लगाया जाता है।

मिशन: इम्पॉसिबल - फॉलआउट

साँचा:main फिल्म 27 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा और उसी दिन ही ये रियलआईडी 3डी, आईमैक्स 3डी आदि में भी आ जाएगा।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

साँचा:reflist