मिथोन (चंद्रमा)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
मिथोन
Methone PIA14633.jpg
20 मई 2012 को कैसिनी द्वारा ली गई मिथोन की एक छवि।
खोज
खोज कर्ता CICLOPS टीम साँचा:sfn
खोज की तिथि 1 जून 2004
उपनाम
विशेषण मिथोन
युग 20 जून 2004 (जूलियन दिवस 2453177.5)
अर्ध मुख्य अक्ष 194,440 ± 20 किमी
विकेन्द्रता 0.0001
परिक्रमण काल 1.009573975 दिवस
झुकाव 0.007 ± 0.003° (शनि की भूमध्य रेखा से)
स्वामी ग्रह शनि
भौतिक विशेषताएँ
माध्य त्रिज्या 1.6 ± 0.6 किमी साँचा:sfn
माध्य घनत्व 0.31 साँचा:su ग्राम/सेमी³ साँचा:sfn
घूर्णन तुल्यकालिक
अक्षीय नमन शून्य

मिथोन (Methone) (यूनानी : Μεθώνη), शनि का एक छोटा सा प्राकृतिक उपग्रह है। यह माइमस और ऍनसॅलअडस की कक्षाओं के बीच स्थित है। मिथोन को सर्वप्रथम कैसिनी इमेजिंग टीम द्वारा देखा गया साँचा:sfnसाँचा:sfnसाँचा:sfnतथा अस्थायी पदनाम साँचा:nowrap दिया गया। यह सेटर्न XXXII तौर पर भी नामित है। कैसिनी अंतरिक्ष यान ने मिथोन की दो यात्राएँ की है और उसकी इससे निकटतम पहुँच 20 मई 2012 को 1900 किमी (1,181 मील) बनी थी। मिथोन नाम 21 जनवरी 2005 को आईएयू के ग्रहीय प्रणाली नामकरण पर कार्यकारी समूह द्वारा अनुमोदित हुआ था।साँचा:sfn इसकी 2006 में आईएयू महासभा में पुष्टि हुई थी।

सन्दर्भ