मानक अभिक्रिया पूर्णोष्मा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:asbox

किसी निकाय में, किसी पदार्थ का एक मोल, मानक स्थितियों में रासायनिक अभिक्रिया द्वारा परिवर्तित होता है तो पूर्णोष्मा (enthalpy) में जितना परिवर्तन होता है उसे मानक अभिक्रिया पूर्णोष्मा (standard enthalpy of reaction ; ΔHr द्वारा निरूपित) कहते हैं।

किसी रासायनिक अभिक्रिया के लिये,

vA A + −vB B + ... → vP P + vQ Q ...

अभिकारकों एवम उत्पादों के मानक अभिक्रिया पूर्णोष्मा ( standard enthalpy of reaction) ΔHr मानक संभवन पूर्णोष्मा ΔHfo के बीच सम्बन्ध को निम्नलिखित समीकरण से दिया जा सकता है-

<math> \Delta H_\mathrm{r}^\ominus = \sum_{B}{v_B\Delta H_\mathrm{f}^\ominus(B)} </math>

इस समीकरण में, vB , B की रससमीकरणमितीय संख्या (stoichiometric number) है।

मानक संभवन पूर्णोष्मा (standard enthalpy of formation) भी इसी प्रकार का एक पूर्णोष्मा परिवर्तन है जिसका मान बहुत सारे पदार्थों के लिये निकाला जा चुका है।

इन्हें भी देखें