महिमा चौधरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
महिमा चौधरी
Mahima Up Close.jpg
जन्म 13 September 1973 (1973-09-13) (आयु 51)
व्यवसाय अभिनेत्री

महिमा चौधरी (जन्म: 13 सितंबर, 1973) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

व्यक्तिगत जीवन

महिमा चौधरी, नाम असल ऋतु चौधरी है लेकिन परदे की अदाकारा खुद परदे पर महिमा चौधरी कहलाना पसंद करती है। परदेस से अपने फिल््मी कैरियर की शुरुआत करने वाली महिमा हिन््दी सिनेमा जगत की उन हिरोईनों में से जिन््हों बोल््ड सिन करने के बजाए अपनी अदाकारी और किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने की कोशिश की। परदेस में बतौर गंगा वो दिलकस लगी तो दाग द फायर में संजीदा लगी। वही तेरे नाम में स््टेज डांस के जरिए महिमा ने ये भी सावित कर दिया कि आइटम नंबर में भी किसी से कम नहीं। महिला में आपको हल््की सी छाप माधुरी दीक्षित की॥॥खासतौर से तब जब वे हंसती हैं। महिमा को देखकर लगता ही नहीं इंसान के पास हंसी से बेहतरीन चीज कौई और है। बहरहाल वे क््या कर रही इसका अंदाजा नहीं।

धड़कन फ़िल्म में उनका किरदार बहुत अच्छा है। वे एक कुशल अभिनेत्री हैं। वे अपने दमदार अभिनय से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाती हैं।

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
२०१६ डार्क चॉकलेट इशानी बनर्जी
२०१५ मुबई - गैंगस्टर गैंगस्टर की पत्नी
२००८ गुमनाम - रहस्य रिया
२००६ सरहद पार सिमरन
कूडीयो का है जमाना अंजलि
सैंडविच स्वीटी एस सिंह
सौतन: दूसरी औरत मिताली 'मीता' आर सिंह
२००५ होम डिलिवरी माया
फिल्म अभिनेता हीरा पंडित
सेहर अनामिका कांत
कुछ मीठा हो जाए गुलाब खान
फ़िल्म सुष्मिता बनर्जी
जमीरः द फायर वीथीन सुप्रिया माहेश्वरी
२००४ दोबारा डॉ अंजलि सहगल
२००३ साया तान्या
एलओसी कारगिल रीना यादव
बाघबान
तेरे नाम एक गीत में विशेष भूमिका
२००२ ओम जय जगदीश
२००२ दिल है तुम्हारा निम्मी
२००० धड़कन शीतल वर्मा
१९९७ परदेस

नामांकन और पुरस्कार

सन्दर्भ