मई 2015 नेपाल भूकम्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
2015 नेपाल भूकम्प (II)
मई 2015 नेपाल भूकम्प is located in नेपाल
काठमांडू

काठमांडू
मई 2015 नेपाल भूकम्प
नेपाल में भूकम्प का केन्द्र
तारीख 12 May 2015 (2015-05-12)
शुरु होने का समय 12:35:19 pm स्थानीय समय
परिमाण 7.3 Mw
गहराई साँचा:convert
अधिकेन्द्र स्थान लुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।
प्रकार उत्क्रम भ्रंश
प्रभावित देश या इलाके नेपाल
उत्तर भारत
तिब्बत, चीन
बांग्लादेश
बाद के झटके
हताहत 107 मृत्यु
1117 घायल

१२ मई २०१५ को दिन में १२ बजकर ३९ मिनट पर एक बार फिर ७.४ के परिमाण का भूकम्प आया। बजकर 9 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर फिर भूकंप का झटका आया। इसकी तीव्रता 4.4 थी। भूकम्प के ३ अभिकेन्द्रों में से २ नेपाल व १ अफगानिस्तान में है। नेपाल में इसकी तीव्रता ज्यादा है। नेपाल में एक केंद्र की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 और दूसरे की 6.2 मापी गई है।[१] नेपाल के कोदारी में भूकंप का केंद्र जमीन से 18 किलोमीटर नीचे था। वहीं, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है।[१] इन झटकों के बाद दिल्ली और कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा रोक दी गई है।

बाद के झटके

पहले तीव्र भूकम्प के बाद नेपाल में कुल आठ झटके आये:-

  1. पहला झटका दिन में 12:35 बजे : तीव्रता 7.3
  2. दूसरा झटका दिन में 12:48 बजे : तीव्रता 5.3
  3. तीसरा झटका दिन में 01:04 बजे : तीव्रता 6.3
  4. चौथा झटका दिन में 01:36 बजे : तीव्रता 5.0
  5. पांचवां झटका दिन में 01:43 बजे : तीव्रता 5.1
  6. छठा झटका दिन में 01:51 बजे : तीव्रता 5.2
  7. सातवां झटका दिन में 01:58 बजे : तीव्रता 5.0
  8. आठवां झटका दिन में 2:04 बजे : तीव्रता 4.1

नुकसान

इस दूसरे भूकम्प में काफी लोगों के मारे जाने व घायल होने की खबर है। साथ ही भारत ब नेपाल के विस्तृत हिस्से में इमारतों के गिरने की भी सूचना है। चीन के तिब्बत इलाके में विशाल चट्टानें टूटकर गिरने से कई मकान दब गए। राहत और बचाव कार्य में लगा एक अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर भी सवारियों के साथ भूकम्प के बाद लापता हो गया।[२]

अभी तक आये आकँणों के अनुसार:-

  • नेपाल के गृहमंत्रालय के अनुसार नेपाल में ५७ लोग मरे और १११७ लोग घायल हुए हैं। उनका कहना है कि यह सँख्या और बढ सकती है।[२]
  • भारत में मरने वालों की सँख्या ५० के करीब है। इसमें बिहार में ४२, उत्तर प्रदेश में ७ व पश्चिम बंगाल में १ व्यक्ति की मौत हो गई।[२] बिहार के सीतामढी में सबसे ज्यादा ८ लोगों की मौत हुई। इस भूकम्प में लगभग ५० लोगों के घायल होने की भी संभावना है।

राहत व बचाव कार्य

भारतीय वायु सेना व अन्य देशों व संस्थाओं के हेलिकाप्टर व बचाव दल जो कुछ दिन पहले आये भूकम्प से तबाह हुए नेपाल में बचाव व राहत कार्यों में लगे हुए थे, एक बार फिर सक्रिय हो गये। न इलाकों में भारतीय हेलीकाप्टरों ने 55 फेरे लगाकर करीब सौ लोगों की जान बचाई है।[२] भारत की एनडीआरएफ के दल जो वापस आ गये थे एक बार फिर नेपाल के लिये रवाना हो गये हैं। भारत में बिहार व उत्तर प्रदेश के अधिकांश विद्दालयों में बुधवार से ही ग्रीष्मकालीन छुट्टीयाँ घोषित कर दी गई।

इन्हें भी देखें

नेपाल में आया पहला भूकम्प
नेपाल का भूगोल

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाह्य कडिया

साँचा:sister