भारती सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
भारती सिंह
BhartiSingh.jpg
जन्म 3 July 1980 (1980-07-03) (आयु 44)
अमृतसर, पंजाब, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय अभिनेता और हास्य कलाकार
प्रसिद्धि कारण कॉमेडी, एक्टिंग

भारती सिंह (जन्म 3 जुलाई 1980) एक स्टैंड अप हास्य कलाकार व अभिनेत्री[१]हैं और ये पंजाब ,भारत से हैं।

करियर

भारती स्टार वन पर आने वाले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज (सीज़न 4) की दूसरी रनर अप रहीं, जहाँ इनकी स्टैंड अप कॉमेडी के काल्पनिक पात्र लल्ली की काफी प्रशंसा हुई। वह एक प्रतियोगी के रूप में कॉमेडी सर्कस की 2010 की सीरीज कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स और कॉमेडी सर्कस का जादू में भी उपस्थित हुईं ,और 2011 में जुबली कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और कॉमेडी सर्कस का नया दौर में भी भाग लिया जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न पर प्रसारित हुआ। और 2011 में स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी सीरीज प्यार में ट्विस्ट में भी अभिनय किया , इसके अतिरिक्त सेलेब्रिटी डांस रीयलिटी शो झलक दिख ला जा 5 (2012) में भी एक प्रतियोगिता के तौर पर आयीं। 2012 में इन्होने एक टेलिविज़नशो सौ साल सिनेमा के भी होस्ट किया। मास्टर शेफ़ में ये अतिथि के तौर भी आयीं।[२][३] नच बलिए 6 में भी अतिथि के तौर पर आईं। ये सालों से स्टैंड अप एक्ट कर रहीं हैं ,और पिस्टल व तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्टार की खिलाड़ी भी रहीं हैं।[४]

21 नवम्बर 2020 को स्वापक नियंत्रण ब्युरो ने भारती के आवास पर छापेमारी कर 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।[५]

टेलीविज़न

वर्ष शो पात्र साझेदार जेनर चैनल नोट्स
2008 द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज प्रतियोगी स्टैंड अप कॉमेडी स्टार वन साँचा:nom
2009 कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का परेश गणात्रा और शरद केलकर सोनी टीवी rowspan=3 साँचा:n/a
2010 कॉमेडी सर्कस महा संगम परेश गणात्रा और शरद केलकर [६]
कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स परेश गणात्रा
कॉमेडी सर्कस का जादू अभिषेक rowspan=4 साँचा:nom
जुबली कॉमेडी सर्कस मनीष पॉल
2011 कॉमेडी सर्कस के तानसेन अभिजीत सावंत
कॉमेडी सर्कस का नया दौर सिद्धार्थ जादव
2012 कॉमेडी सर्कसकहानी कॉमेडी सर्कस की सिद्धार्थ जादव साँचा:nom
कॉमेडी सर्कस के अजूबे सिद्धार्थ जादव & विकास गिरी अनुपलब्ध
2013 कॉमेडी सर्कस के महाबली अनेक/सिद्धार्थ सागर
2012 झलक दिख लाजा 5 सेविओ बार्नेस नृत्य(डांस) कलर्स
निष्कासित (विथड्रियू)
सितम्बर 22, 2012 को
एफ॰आई॰आर॰ कमसिन आहा कॉमेडी सब टीवी
बिग बॉस 6 अतिथि रियलिटी कलर्स
2013 बिग बॉस 7
नच बलिए 6 स्टार प्लस
इंडियाज़ गॉट टेलेंट होस्ट कलर्स
बाल वीर भारती मासी हास्य (कॉमेडी) सब टीवी
2014 गैंग्स ऑफ़ हंसीपुर प्रतियोगी ज़ी टीवी
2014 दिल से नाचें इंडिया वाले स्वयं डांस ज़ी टीवी
2014-Present कॉमेडी क्लासेज़ डांस टीचर भारती कृष्णा अभिषेक सिटकॉम लाइफ ओके

पुरस्कार

वर्ष पुरस्कार वर्ग के लिए परिणाम
2011 न्यू टैलेंट अवार्ड्स बेस्ट न्यू एक्टर इन अ कॉमिक रोल प्यार में ट्विस्ट rowspan=4 साँचा:won
2012 इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस -कॉमेडी कहानी कॉमेडी सर्कस की
पीपलस चॉइस अवॉर्ड्स इंडिया
2013 लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स बेस्ट कॉमेडियन (फीमेल)

फिल्मोग्राफी

वर्ष फ़िल्म भाषा
2011 एक नूर पंजाबी
2012 यमले जट यमले पंजाबी
2012 खिलाड़ी 786 हिंदी
2013 जट एण्ड जूलियट 2 पंजाबी
2013 रंगन स्टाइल कन्नड़

सन्दर्भ


बाहरी कड़ियाँ


साँचा:asbox