ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान हरिद्वार के शांतिकुंज से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर गंगा के तट पर स्थित एक अनुसंधान संस्थान है। इसकी स्थापना पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा सन् 1979 में की गयी थी। संस्थान में आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय तथा दुर्लभ जड़ी-बूटियों से युक्त वनस्पति उद्यान है। यह संस्थान विशिष्ट परियोजनाओं जैसे आयुर्वेद, यज्ञोपचार, मन्त्र विज्ञान आदि पर कार्य करता है।

स्थापना

इस शोध संस्थान की स्थापना पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने सन् 1979 में की थी। संस्थान की स्थापना आध्यात्म और विज्ञान के समन्वय के केन्द्र के रूप में की गयी थी जहाँ इन दो इन दो क्षेत्रों के मध्य आपसी सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्राचीन भारतीय योग दर्शन को विज्ञान तथा जीवन जीने की कला के रूप में स्थापित करना है। [१] [२]

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. Veereshwar, Prakash, Indian Systems of Psychotherapy, Kalpaz Publication 2002, p. 266, ISBN 81-7835-078-5स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।स्क्रिप्ट त्रुटि: "check isxn" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ