बेवफ़ा सनम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बेवफ़ा सनम
चित्र:बेवफ़ा सनम.jpg
बेवफ़ा सनम का पोस्टर
निर्देशक गुलशन कुमार
निर्माता गुलशन कुमार
लेखक मदन जोशी (संवाद)
पटकथा सचिन भौमिक
कहानी गुलशन कुमार
अभिनेता कृष्णन कुमार,
शिल्पा शिरोडकर,
शक्ति कपूर,
किरण कुमार
संगीतकार निखिल-विनय
प्रदर्शन साँचा:nowrap 12 मई, 1995
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

बेवफ़ा सनम 1995 में प्रदर्शित गुलशन कुमार द्वारा निर्देशित हिन्दी फ़िल्म है। इसमें कृष्णन कुमार (गुलशन कुमार के भाई), शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर एवं किरण कुमार ने मुख्य कलाकारों की भूमिका निभाई। फ़िल्म की पटकथा लेखन का कार्य सचिन भौमिक ने किया, संवाद मदन जोशी ने लिखे एवं, कहानी गुलशन कुमार की है। फ़िल्म के निर्माता भी गुलशन कुमार हैं।

पटकथा

सबसे पहले सुन्दर नामक युवक को शीतल नाम की एक लडकी से जो उसके साथ काँलेज मे पढती है से प्यार हो जाता है बाद मे दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और शीतल के पिता को ये प्यार मंजूर नहि होता है जब सुन्दर शीतल के घर जाता है तो वह शीतल के मम्मी की लाश दिखाई देती है और उसका इल्जाम सुन्दर पर आ जाता है और वह जैल चला जाता है जब शीतल की शादी उसके पिता किसी दुसरे लडके से करने जाते है तो सुन्दर का दोस्त उसे जैल मैँ इक चिट्टी देता है जिसमे शीतल की शादी की बात लिखी होती है,और वह ये शादी रुकवाने के लिए जैल से फरार हो जाता है और शीतल के घर पहुचता है तो शीतल किसी और के साथ फेरे लेती नजर आती है सुन्दर को ये शादी रास नहि आती है और वह शीतल और उस लडके को गोली दाग देता है और पुलिस पुनः उसे जैल मे भेज देते है।

मुख्य कलाकार

संगीत

ज्यादातर गीत फिल्म शीर्षक अनुसार बेवफाई पर केन्द्रित हैं। सारे गीत हिन्दी में हैं जिसमें उर्दू का पूरा प्रभाव है। एक गाना सोनू निगम द्वारा गाया गया "तेरी गली विचों उठेगा जनाजा मेरा" पूरा पंजाबी में है। इस फिल्म के मुख्य गायक सोनू निगम ही है और "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का" उनका सबसे प्रथम गीत माना जाता है जिसने ख्याति प्राप्त की।[१]

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."उई उई मेरी अम्मा"योगेशनिखिल-विनयपूर्णिमा5:33
2."वफ़ा ना रास आई तुझे ओ हरजाई"योगेशनिखिल-विनयनितिन मुकेश6:13
3."अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का"योगेशनिखिल-विनयसोनू निगम5:12
4."ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा"योगेशनिखिल-विनयउदित नारायण5:23
5."ये धोखे प्यार के धोखे"योगेशनिखिल-विनयसोनू निगम5:41
6."जिंदडी बस सजना का प्यार"रानी मलिकअमर उत्पलअनुराधा पौडवाल6:10
7."जिंदगी में तो सभी प्यार किया"रानी मलिकमिलिंद सागरसोनू निगम5:13
8."तेरी गली विचों उठेगा जनाजा मेरा"रानी मलिकनिखिल-विनयसोनू निगम5:36
9."नर्गिसी नर्गिसी तेरी आँखें नर्गिसी"ताबिश रूमानीराजू सिंहजॉली मुखर्जी5:36

परिणाम

बेवफ़ा सनम ने टिकट खिड़की पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ